Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > किसानों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करूंगा वादा नही प्रण है- विकास अग्रवाल

किसानों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करूंगा वादा नही प्रण है- विकास अग्रवाल

कृषि प्रधान देश मे किसानों का ही बुरा हाल ,हर जगह रो रहा बेचारा किसान -विकास अग्रवाल
निघासन खीरी। हर बार की तरफ इस बार भी निघासन विधानसभा 138 चुनाव में कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करेंगे और जनता तक अपनी बात को पहुंचाएंगे उसमें हर प्रत्याशी अपने वादे जनता तक पहुँचायेगे। और अपनी चिकनी चुपड़ी ,मीठी मीठी बातों से जनता को लुभायेगे कर और जीत जाने के बाद उनकी तरफ मुड़ कर भी नहीं देखते और उसमें से कई प्रत्याशी तो कुछ ऐसे मुद्दे भी रख देते हैं जिनको वह कभी भी पूरा नहीं कर सकते हैं। फिर भी लोगो को लुभाने के लिए कहते है।इसलिए ये सारी समस्याओं को देखते हुए इस बार चुनाव में जनता के हित के लिए प्रॉपर निघासन क्षेत्र के ही समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यक्ति विकास अग्रवाल भी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे उनका अपना एक अलग ही मुद्दा है उनका कहना है कि इस बार हम किसान कि यह भारी दिक्कत देखकर मेरा मन बहुत ही खिन हुआ है एक तरफ जहां कृषि प्रधान कहे जाने वाले देश में किसानों की यह दुर्दशा है। और उसके दुख को देखने वाला कोई नहीं है।चाहे वो कोई भी समस्या हो दुःखी किसान को होना ही पड़ता है। जबकि किसान ही हमारा अन दाता है। अभी कुछ दिन पूर्व में जो हुआ वह बहुत ही दुःखद रहा। आप सभी ने देखा ही होगा कि जो किसान अपने खेत मे खाद डालने के लिए सरकारी दुकान पर गया और वहां पूरा दिन कड़ी धूप में लम्बी लाइन में खड़ा होने के बाद बिना खाद के मायूस लौट आया क्योंकि वहां के बड़े नेता और कुछ बड़े दलाल जो अपनी ट्राली भर भर के खाद ले गये और उसे ले जाकर मार्केट में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। मजबूरी में किसान उस बढ़ी रकम वाली खाद को खरीदता है ।क्योंकि उसको अपने खेत मे जो डालना है। क्योंकि उसको अपने उस खेत मे डालना है।जहाँ उसने खून पसीने से सींचा है। और यही उसका दुख नही रुकता।जब वह अपने ही पैसे के लिए बैंक में जाता है। तो वहाँ भी इधर-उधर भटकता है और अपने ही पैसे न मिलने पे फिर मायूस वापस घर लौट आता है क्योंकि बैंक द्वारा बता दिया जाता है की खाता बंद कहीं खाते पर रोक ऐसी बातें बता कर उसे वापस कर दिया जाता है और बड़े व्यापारी या फिर प्रसिद्ध नेता के पैसे तुरंत दे दिए जाते हैं चाहे नेटवर्क हो या फिर न हो इन सब दिक्कतों को दूर करने के लिए जनता की आह सुन कर इस बार विधानसभा चुनाव में उतरूंगा ज्यादा बड़े दावे तो नही कर रहा मगर इस दर्द को जरूर दूर करुंगा। ये मेरा वादा है -विकास अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *