Home > स्थानीय समाचार > भाजयुमो आयोजित कर रहा “युवाओं के मन की बात मुख्यमंत्री योगी जी के साथ”

भाजयुमो आयोजित कर रहा “युवाओं के मन की बात मुख्यमंत्री योगी जी के साथ”

लखनऊ | “भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश कल दिनांक 22 फ़रवरी 19 को सुबह 10 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक लखनऊ के आई ई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के रामप्रसाद बिस्मिल सभागार में युवाओं के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसने लगभग 1500 युवा भाग ले रहे है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी करेंगे ।इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े एवं वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे ।युवाओं के मन की बात के इस कार्यक्रम में भाग ले रहे युवाओं को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करेंगे और उनके साथ सीधा संवाद करेंगे ।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र मज़बूत शाशन को दर्शाती है और मज़बूत सरकार मज़बूत राष्ट्र का परिचायक है ,भारतीय जनता पार्टी विश्व की एक ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के लोंगों ,किसान ,छात्र,व्यापारी,युवा एवं नारी शक्ति सभी से सीधा संवाद करती है और एक अच्छा एवं मज़बूत लोकतंत्र स्थापित करती है ।यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी 94 संगठात्मक जिलो में प्रमुख स्थान पर एलइडी स्क्रीन लगाकर लाइव हो रहा है जिसने 5 जिलों में से वीडीयो कानफेरेंसिंग के ज़रिए द्विपक्षीय संवाद होगा यदुवंश जी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से 6000 युवा मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने एवं भारत विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए अपने अपने के विचार एवं सुझाव रखेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बहुत ही उत्साहित है । सुभाष यदुवंश जी ने बताया की भारतीय जनता युवा मोर्चा के ने पिछले एक साल में प्रदेश भर के 50 लाख से भी ज़्यादा युवाओं को देशहित के कार्यों एवं विचारों के माध्यम से संगठन से जोड़ा है और यह युवाशक्ति मिलकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने हेतु संकल्प्बद्द्ह है । युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने यह जानकारी दी | इस कार्यक्रम के तीन संयोजक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्षसूरज सिंह सोमवंशी,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल भाजयुमो प्रदेश मंत्री आयुष पवार बनाए गए है उसके अलावा इस कार्यक्रम की प्रमुख व्यवस्था में प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी,साकेत शर्मा,शिवबीर सिंह भदौरिया ,प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी ललित मोहन मिश्र,प्रदेश मंत्री विकाश बाबा ,प्रमोद विश्वकर्मा,पुरुषार्थ सिंह,अनुभव द्विवेदी ,अमरजीत मिश्रा ,टिंकू सोनकर,अमन सिंह चौहान एवं आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगे हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *