Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी अनिल कुमार पर उनके ही अपने भंडारी ने मजदूरी न देने का लगाया आरोप

तुलसीपुर नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी अनिल कुमार पर उनके ही अपने भंडारी ने मजदूरी न देने का लगाया आरोप

इकबाल खान
बलरामपुर।आदर्श नगरपंचायत तुलसीपुर अधिषासी अधिकारी अनिल कुमार का क्रूर चेहरा उस वक़्त सामने आया | पीड़ित के अनुसार जब अपने ही भंडारी को मजदूरी न देते हुए उल्टा उसको मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। मामला ये है कि नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के यहां दीप चन्द्र गुप्त पुत्र सुंदर निवासी देवीपाटन बावर्ची रहते हुए उनके यहां काम कर रहा था | पीड़ित बावर्ची दीप चन्द्र गुप्त ने जब अपना तीन महीने बकाया वेतन 12000 रूपये जब मांगा तो अधिकारी अनिल कुमार ने उल्टा सीधा कहते हुए आना कानी करने लगे | जिसपर पीड़ित बावर्ची ने न्याय पाने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर नगर निकाय मंत्री तथा सचिव जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित मानवाधिकार आयोग तक को शिकायती पत्र देकर मांग की है कि पीड़ित एक गरीब परिवार होने के नाते जो करीब 6 माह पूर्व नगर पंचायत तुलसीपुर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के यहां सुबह शाम खाना बनाता था जो प्रतिमाह 4000 रूपये मजदूरी के रूप में दिया जाता था | लगभग 3 माह का मजदूरी 12000 रूपये जो अभी तक नहीं दिया गया और जब जब पीड़ित अपना मजदूरी अधिकारी अनिल कुमार से मांगने जाता है तो आज आना कल आना का बहाना करते रहे और जब सोमवार को पीड़ित अपना पैसा मांगने गया तो नगरपंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने उलटे पीड़ित पर ही चोरी का इलज़ाम लगाते हुए कहा कि तुमने मेरे यहां चोरी किया है | हम मजदूरी नहीं देंगे और ज्यादा नेतागिरी करोगे तो थाना तहसील डीएम कप्तान आदि अधिकारी सब हमारे दोस्त हैं तथा तुमको हम एससी एसटी आदि मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। हमारा कुछ नहीं कर पाओगे कि धमकी देते हुए पीड़ित को भगा दिया। पीड़ित ने सभी उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए मांग करते हुए कहा कि पीड़ित मज़दूर व्यक्ति को उसकी मज़दूरी न देते हुए उलटे ही मज़दूर पर एस सी एस टी आदि मुक़दमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने वाले अधिषासी अधिकारी नगरपंचायत तुलसीपुर अनिल कुमार पर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित को 3 महीने का बक़ाया मज़दूरी जोकि 12000 रूपये है दिलाने की कृपा करें की सभी अधिकारियों से गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *