Home > स्थानीय समाचार > विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ- स्वतंत्र सिंह

विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ- स्वतंत्र सिंह

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र सिंह ने विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड 19 के विरूद्ध युद्ध में विजय का शंखनाद हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपदा कोे नियंत्रित करने तथा आपदाओं को अवसर में बदलकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने सदैव ही आगे बढकर चुनौतियों को पार करने का रास्ता दिखाया है।
श्री सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना के खिलाफ संजीवनी का काम करेगी। मानव इतिहास के सबसे कठिन दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व तथा उनके निर्णयों को विश्व पटल पर सराहा गया है। कम समय में दो-दो मेड इन इण्डिया वैक्सीन का बनना और विश्व के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान के प्रारम्भ होने में हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता का लोहा विश्व ने माना है। मोदी सरकार और भारतीय वैज्ञानिकों के परिश्रम का प्रतिफल है कि आज समूचा विश्व भारत के प्रति आशान्वित है। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि हारेगा कोरोना-जीतेगा भारत के संकल्प के साथ मोदी सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया कोविड के विरूद्ध अभियान सर्वे सन्तु निरामया के भाव की पूर्णता की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान के प्रभावी संचालन से प्रदेश को कोविड से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *