Home > स्थानीय समाचार > आदित्य को मिली सुंदर मुस्कान

आदित्य को मिली सुंदर मुस्कान


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने बच्चे का कराया मुफ्त ऑपरेशन

उन्नाव। आदित्य का जन्म 30 अप्रैल 2018 को उन्नाव के जिला अस्पताल में हुआ था | जन्म के तुरंत बाद उसके पिता विजय को पता चल गया कि आदित्य के होंठ व तालू (cleft lip and palate) कटे हुये हैं | विजय उन्नाव के पुरवा ब्लॉक के चिमनिया गाँव का रहने वाला है | अतः डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटेर्वेंशन सेंटर (डी.ई.आई.सी.) मेनेजर, (आर.बी.एस.के.) मोहम्मद सलमान खान द्वारा आदित्य की जांच की गयी एवं उसे आर.बी.एस.के. टीम पुरवा द्वारा लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटेर्वेंशन सेंटर ले जाया गया | जहां डॉक्टर ने कहा कि 3 माह के बाद ही इसका आपरेशन हो पाएगा |
आर.बी.एस.के. टीम पुरवा, के डॉ. विनीत बताते हैं कि हमने विजय को बताया कि उसके बच्चे का इलाज मुफ्त में होगा और उसे कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा | हमने इन तीन माह में बच्चे का नियमित फॉलो अप किया |
विजय बताते हैं कि आर.बी.एस.के. की गाड़ी ही हमें ऑपरेशन के लिए गोमती नगर लखनऊ ले गयी थी | आदित्य का नवम्बर माह में हेल्थ सिटी अस्पताल, गोमती नगर में कटे होंठ व जनवरी माह के अंत में कटे तालू का आपरेशन डॉ. वैभव खन्ना द्वारा किया गया था | आज उनका बच्चा आर.बी.एस.के., के कारण ही स्वस्थ है | उनके पास इतना पैसा कहाँ है कि वे बच्चे का इलाज करा पाते | हमारा तो बच्चे के इलाज में पैसा भी नहीं लगा और हेल्थ सिटी अस्पताल द्वारा यात्रा भत्ता भी दिया गया |
मोहम्मद सलमान का कहना है कि आर.बी.एस.के. टीम के द्वारा कटे होंठ व तालू के जो भी बच्चे चिन्हित किए जाते हैं उनका आपरेशन स्माइल प्रोजेक्ट के तहत मुफ्त में होता है |
नोडल, आर.बी.एस.के., उन्नाव नरेंद्र सिंह ने बताया कि “अभी तक 14 बच्चों के कटे होंठ और तालू ( cleft lip and cleft palate )का सफल आपरेशन हो चुका है और यह सभी स्वस्थ हैं | अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है |”
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम है क्या?
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक ऐसी ही पहल है जिसका उद्देश्य 0-19 वर्ष के बच्चों में चार प्रकार की विसंगठियों की जांच करना है | इनको फोर डी भी कहते हैं – डिफ़ेक्ट एट बर्थ, डेफिशिएन्सी, डिजीज, डेव्लपमेंट डिलेज इंक्लुडिंग डिसेबिलिटी यानि कैसी भी प्रकार का विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता | इन कमियों से प्रभवित बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम निःशुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान कराता है |
कार्यक्रम का लक्ष्य
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जन्म से 19 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा स्वास्थ्य से वंचित न रहे | अभी यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *