Home > स्थानीय समाचार > 3 कंपनियों में 57 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी,

3 कंपनियों में 57 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी,

लखनऊ से दूसरे राज्यों की फर्मों के लिए जारी करते थे फर्जी इनवॉयस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य जीएसटी विभाग ने 57 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। 3 अलग-अलग कंपनी फर्जी इनवॉयस बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी कर रही थीं। विभागीय जांच में यह खुलासा हुआ है। इसमें लखनऊ की आरसी इंफ्रा डिजिटल सल्यूशंस, लड्डू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट शामिल हैं। विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों ने 122 करोड़ रुपए का फर्जी इनवॉयस बनाया था। ये तीनों कंपनियां बिल्डिंग मैटेरियल, फिल्म इक्यूपमेंट समेत अलग-अलग व्यापार की वस्तुओं का इनवॉयस बनाने का काम करती थीं। छापामारी में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर चोरी की बात सामने आ रही है। राज्य जीएसटी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीम ने ये टैक्स चोरी इंटेलीजेंस इनपुट पर पकड़ा गया है। इनके व्यापार को लेकर विभाग के अधिकारियों को शक हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी भी की गई है। जिसके बाद वाणिज्य कर कमिश्नर मिनिस्ती एस. ने इन फर्मों पर छापेमारी के आदेश दिए। छापेमारी में संयुक्त आयुक्त राज्य कर जैस्मिन, उपायुक्त एचएस दुबे ने डाटा एनेलसिस के आधार पर इस टैक्स चोरी को पकड़ा। बताया जा रहा है कि बड़ा काम दूसरे राज्यों के लिए था। यह कंपनियां दूसरे राज्यों की कंपनियों के लिए भी फर्जी इनवॉयस बनाने का काम करती है। अब राज्य जीएसटी की टीम इन कंपनियों पर नकेल कसने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों की भी मदद लेगी। ये तीनों कंपनियां पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु की कंपनियों के लिए भी फर्जी इनवॉयस बनाने का काम करती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *