Home > स्थानीय समाचार > पीएम-श्री विद्यालयों के लिए योगी ने 404 करोड़ दिए

पीएम-श्री विद्यालयों के लिए योगी ने 404 करोड़ दिए

सीएम ने कहा-कई देश की आबादी 5 करोड़ नहीं होती, हमारे यहां इतने बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं
लखनऊ। लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को 925 पीएम-श्री विद्यालयों का शुभांरभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। 404 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए प्रिंसिपलों को टैबलेट दिए गए। इस दौरान प्रोजेक्ट अलंकार के लिए 347 करोड़ जारी करके शुभारंभ किया गया। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा समूह (ख) के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के बहुत सारे देशों की 5 करोड़ की आबादी नहीं है, जितने हमारे स्कूलों में बच्चे पढ़ रहे हैं। आज प्रोजेक्ट अलंकार के तहत काम किया जा रहा है जिसमें हम एडेड विद्यालयों को भी दुरुस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रम से भी जोड़ने का काम कर रहे हैं। आज यहां पर बहुत सारे कार्यक्रम हुए। पीएम-श्री विद्यालय का शुभारंभ, आईटीसी लैब के स्मार्ट क्लास का शुभारंभ, डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, विज्ञान प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब साइंस लाइब्रेरी और वहां के फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है। जब हम लोग 2017 में आए थे, तब हम लोग के सब के सामने चुनौती थी कि एक गरीब का बच्चा ऐसे विद्यालयों में पड़ता है, जहां न तो इंफ्रास्ट्रक्चर है, न शिक्षक हैं, न कनेक्टिविटी है। सब चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़े। वह अपने सामर्थ के अनुसार, बच्चों को अच्छी जगह भेजने का प्रयास करता है। इसलिए हमने 96 फीसद बेसिक शिक्षा के स्कूलों का कायाकल्प किया। उनका सुंदरीकरण कर चुके हैं।बता दें कि पीएम मोदी ने 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित और उन्नत का ऐलान किया था। जिसके तहत सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जाएगा। उसी के तहत उत्तर प्रदेश में भी मानकों के अनुरूप चुनिंदा स्कूलों को पीएम श्री का दर्जा दिया गया है और इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल न सिर्फ अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए बल्कि आसपास के अन्य स्कूलों के लिए भी मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से 1500 स्कूलों का डिस्ट्रिक्ट्र और स्टेट लेवल पर वैरिफिकेशन करके केंद्र सरकार के पास भेजा गया था जिसे केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है और अब पीएम श्री के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि 500 साल बाद आज दुनिया में एक नई आशा जगी है। भगवान श्री राम की दिव्य-भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की काउंट डाउन शुरू हो गया है। पूरी दुनिया भारत को देख रही है और भारत का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश बन चुका है।
योगी सरकार ने देश के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हूबहू लागू किया है। प्रोजेक्ट कायाकल्प की सफलता के लिए मैं बधाई देता हूं। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में आज यहां पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री जी आए हैं। पिछले 6 वर्षों में प्रदेश के शिक्षा विभाग ने चौमुखी विकास किया है और एक सुनियोजित ढंग से विभिन्न कार्यक्रमों को चलते हुए आज जो हमारी सरकार का विजन है कि हर बच्चे तक हर घर तक बेहतर शिक्षा को पहुंच पाए इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकार का विजन आगामी वर्षों में 14 से 18 वर्ष के बच्चे सामाजिक आध्यात्मिक भेदभाव के बिना माध्यमिक शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का है। सीएम योगी के नेतृत्व में जितनी भी कार्य योजनाएं बनाई गई हैं। उसके केंद्र बिंदु में पिछड़े और दुर्गम क्षेत्रों में माध्यमिक और आधुनिक विद्यालयों की स्थापना और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बोल दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *