Home > स्थानीय समाचार > राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

रंजीव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि पर जीपीओ पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर जाकर पुष्प अर्पित करे उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद प्रथम गृहमंत्री बनें। सरदार पटेल ने छोटी-छोटी रियासतों को भारत में विलय कराकर देश की एकता और अखण्डता को मजबूत किया। आज के दिन हम सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि सभी लोग मिलकर सौहार्दपूर्ण, सुरक्षित एवं शांतिमय समाज का निर्माण करें। इसके पहले सुबह राज्यपाल राम नाईक ने आज चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव राजीव कुमार अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया ने राष्ट्रपति को लखनऊ आगमन पर शहर की चाभी सौंपी। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने अमौसी एयरपोर्ट से सीधे बुद्ध विहार, रिसालदार पार्क जाकर भदन्त गलगेदर प्रज्ञानन्द जी के अन्त्यदर्शन किये। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी साथ में थे। इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज ही इलाहाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां वे मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, इलाहाबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल ने राष्ट्रपति के सम्मान में सर्किट हाउस, इलाहाबाद में रात्रि भोज का आयोजन किया है। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद कल 16 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 10.00 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ‘न्याय ग्राम’ की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे अपरान्ह में नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *