Home > मध्य प्रदेश > पेडर गांव के लोगों की समस्या से रूबरू हुए कलेक्टर

पेडर गांव के लोगों की समस्या से रूबरू हुए कलेक्टर

अमित पांडेय
सिंगरौली | आवासों का निर्माण कर रहें लोगो को नही मिलेगा लाभ* कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा आज अपने निर्धारित भ्रमण के दौरान सर्व प्रथम जलपानी परियोजना का भ्रमण किया गया । जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवष्यक निर्देश दिए एवं कार्ययोजना में गति लाने हेतु निर्देश दिया गया।
कम्पनी से प्रभावित लोगों की सुनी समस्याः-
कलेक्टर के द्वारा ग्राम पेड़रवाह में पहूच कर एचडीसी इन्डिया लिमिटेड कम्पनी से प्रभावित होने वाले लोगो की समस्याओं के साथ साथ अन्य ग्रामिणों की भी समस्याओं से रूबरू हुए एवं मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण कराया गया।आरएनआर पालिसी के तहत कम्पनी पूरी सुविधा देने हेतु होगी बाध्य* कम्पनी से प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहां कि आरएनआर पालिसी के तहत प्रभावित लोगों को कम्पनी पूरी सुविधा प्रदान कराएंगी जिसमें आवास, प्लाट, पेय जल, भत्ता, शिक्षा, हेतु विद्यालय तथा स्वास्थ्य, सुविधाएं प्रदान करायी जाएगीकिसी भी प्रकार से विस्थापितों के साथ भेद भाव नही किया जाएंगा आप सभी किसी भी प्रकार के गलत अफवाहों में नही पड़ें किसी भी समस्या के निदान हेतु मुझसे सम्पर्क कर अवगत करा सकते है या आपने क्षेत्र के एसडीएम को भी अवगत कराऐ |
नया निर्माण करने वालो को नही दिया जाएंगा लाभः-
कलेक्टर के संवाद के दौरान पेड़रवाह गाव के मूल निवासियों के द्वारा बताया गया कि बाहर से आकर लोगो के द्वारा बड़ी मात्रा में आकर रात दिन नए मकान कम्पनी से मुआवजा लेने के लिए किसी के भी जमीन में बनाया जा रहा है भूमि स्वामी दूसरे है मकान बाहर से आ के लोग बना रहे है, कलेक्टर द्वारा मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं कम्पनी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि ऐसे लोगों का तत्काल निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे एवं नए भवन निर्माण करने वालों को कम्पनसेसन राशि से बंचित करे।खसरे का किया वाचनः-
संवाद के दौरान कलेक्टर के द्वारा पेड़रवाह के भूमि स्वामियों के खसरे में दर्ज नामों का वाचन किया गया जिसमें कई नए नाम पाए गए है जिसके जाच के लिए मौके पर खसरे में दर्ज मकान कूपों, आदि का जाच करने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए ।संवाद के दौरान एसडीएम राजेश शुक्ला, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, महिला शसक्तिकरण अधिकारी सुभद्रामैनपुरी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मनोज रौतलें, डीपीसी एस.के त्रिपाठी, डीईओं, आर पी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई द्विवेदी,जिला खाद्य अपुर्ति अधिकारी सनत मिश्रा, सहित कंम्पनी के उप महाप्रबंधक एस.के शर्मा कृष्ण कुमार , एस एन सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *