Home > खेल समाचार > पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता, पांचवा दिन

पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता, पांचवा दिन

लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल फाईनल में प्रवेश किया
रंजीव
लखनऊ। खेल विभाग उ0प्र0 के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 11 से 16 दिसम्बर, 2017 तक पं0दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष हाकी प्रतियोगिता का आयोजन पदम्श्री मो0शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड, गोमतीनगर लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में पांचवें दिन शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मैचों का विवरण निम्नानुसार हैः-
प्रथम सेमीफाइनल- वाराणसी मण्डल बनाम फैजाबाद मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी मण्डल ने फैजाबाद मण्डल को 3-2 से पराजित किया। मैच के 6वें मिनट में फैजाबाद की ओर से पवन कुमार ने एक शानदार फील्डगोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढत दिलाई, किन्तु उसके बाद पलटवार करते हुए मैच के 19वें मिनट में ही वाराणसी की टीम के आशीष कुमार ने एक फील्डगोल अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा। मैच का निर्णय शूटआउट पर किया गया जिसमें वाराणसी मण्डल ने फैजाबाद मण्डल को 3-2 से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल मे प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल- लखनऊ मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें लखनऊ मण्डल बरेली मण्डल को एकतरफा 7-0 से जीत कर फाईनल में प्रवेश किया। मैच के 6वें, 16वे, 20वें, 33वें, 38वें व 52वें मिनट में क्रमशः फैज अहमद ने एक, गोपी सोनकर ने एक, आबिद अली ने एक, विजय यादव ने एक व राजकुमार ने दो फील्डगोलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। आज हुए सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि विजय सिंह, अन्र्तराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रहे। उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच लखनऊ मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के बीच अपरान्ह् 1.30 बजें खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *