Home > स्थानीय समाचार > न्यूरो पेशैन्ट छात्र की कालेज हास्टल में मौत

न्यूरो पेशैन्ट छात्र की कालेज हास्टल में मौत

बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए परिजन
लखनऊ। राजधानी के मडिय़ांव थाना क्षेत्र में शनिवार को महर्षि विद्या मंदिर में पढऩे वाले 11वीं के छात्र आदित्य सिंह की हॉस्टल में मौत हो गई। हॉस्टल के वार्डेन ने छात्र को बेहोश देख स्कूल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर स्कूल प्रशासन पहुंचा और आदित्य के स्थानीय ताऊजी रंजीत सिंह को सूचना दी। छात्र को लेकर स्कूल प्रशासन सेवा अस्पताल पहुंचा, जहां बेहोश छात्र का ब्लड प्रेशर बहुत कम देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। आनन फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचे रंजीत सिंह और स्कूल प्रशासन को ब्राट डेड कह कर मायूस कर दिया। डाक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों के साथ छात्र को ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। कालेज की प्रिंसपल डॉ आभा भरत शाह ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि आदित्य सिंह को गत 4 सितम्बर को बेहोशी का दौरा पड़ा था और तब स्थानीय अभिभावक रंजीत सिंह ने उसे न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाया था। डाक्टर ने तब कुछ दिनों के अन्दर एमआरआई और ईको करवाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह आदित्य सिंह उठा और फ्रेश होकर कर प्रार्थना करने के लिए पहुंचा, उसके बाद पीटी के लिए जाते हुए रास्ते में ही वह बेहोश हो गया। प्रिंसिपल ने कहा कि इस मामले में छात्र के परिवार के लोगों ने कोई आरोप नहीं लगाया है और वह बिना पोस्टमॉर्टम कराये बाडी घर लेकर चले गए हैं। थाना प्रभारी मडिय़ांव राघवन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि छात्र को बीमारी थी जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने छात्र के शव को कागजी कार्रवाई कर परिवार के लोगों को सौंप दिया है।  पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कालेज के मैनेजर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आदित्य सिंह की तबीयत खराब होने पर हमने स्थानीय अभिभावक रंजीत सिंह से उपचार के बाद आने की बात कही थी परंतु उन्होंने कहा था कि आगे इलाज चलेगा और आदित्य ठीक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले के रहने वाले आदित्य के पिता को भी तुरंत ही सूचित कर दिया गया था और इसी साल आदित्य का एडमिशन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *