Home > स्थानीय समाचार > प्रवर्तन जोन 5 में कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर सील अवैध निर्माणों में अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देकर व अध्यासित कराकर हो रहा भ्रष्टाचार का खेल

प्रवर्तन जोन 5 में कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर सील अवैध निर्माणों में अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण देकर व अध्यासित कराकर हो रहा भ्रष्टाचार का खेल

अवध की आवाज़
लखनऊ। ज़ोन 5 में अवर अभियंता , सहायक अभियंता एक ओर पुराने अवैध निर्माणों को बुल्डोजर से ध्वस्त करने में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं । अपनी कर्मठता का दिखावा कर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी के चहेते बन गए है।परंतु इनके कार्यकाल में देखा जाय तो प्रवर्तन जोन 5 में उक्त अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे अवैध निर्माणों पर शिकायत होने पर त्वरित नोटिस जारी कर व सील करके अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं पर अवैध निर्माण को अपनी भ्रष्ट कार्य शैली के चलते नही रोक पाते है । सील अवैध निर्माणों में अनवरत कार्य जारी रहता हैं परंतु अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे को अवैध निर्माण सील होता हुआ नहीं दिखाई देता हैं और सील अवैध निर्माण को अध्यासित करवा देते हैं। आखिर ज़ोन 5 में अवैध निर्माण सील रहते हुए सील खुलने के आदेश से पहले कैसे पूर्ण होकर अध्यासित हो जाते हैं ? इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं ? इस संबंध में जब जोनल अधिकारी जोन 5 से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह हैं कि कार्यवाही के नाम पर दिखावा करने वाले अवर अभियंता व सहायक अभियंता सील अवैध निर्माणों में अवैध निर्माण कार्य रोकने व अध्यासित होना अपनी ईमानदारी के चलते रोक पाते हैं या नहीं या ऐसे अपने को ईमानदार कहने वाले अवर अभियंता कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर अवैध निर्माणों को संरक्षण देते रहेंगे।
कंचन बिहारी मार्ग ,कल्यापुर लखनऊ व चाँदन गॉव में बन रही लगभग 300 से ऊपर मानकों के विपरीत बन रही रो हाउसिंग जीता जागता उक्त अवर अभियंता व सहायक अभियंता की भ्रष्ट कार्य शैली का प्रमाण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *