Home > स्थानीय समाचार > काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज प्रभावशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज प्रभावशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। बुधवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश सिंह जी के आगमन पर जिलाध्यक्ष गोंडा हरि ओम सिंह द्वारा माला पहनाकर, बुके देकर स्वागत किया गया ।
उसके बाद डीएलए (देवीपाटन मंडल) गणेश चंद्र श्रीवास्तव और औषधि निरीक्षक बलरामपुर एवम बहराइच राजू प्रसाद जी से मुलाकात करके फार्मासिस्ट साथियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया। गोंडा औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह की कार्यशैली फार्मासिस्ट विरोधी है और उनका लाइसेंस संबंधी कार्य संदिग्ध है मंडल में रिटेल का लाइसेंस शासन के निर्देशानुसार 24 घंटे में जारी होना चाहिए और होलसेल का लाइसेंस 15 दिन के अंदर जारी होना चाहिए लेकिन शासन के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है जिसके लिए शख्त लहजे में चेतावनी दी गई की लाइसेंस संबंधित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फार्मासिस्ट का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा जिस पर डीएलए द्वारा 24 घंटे में लाइसेंस जारी करने का आश्वासन दिया गया है और होलसेल का लाइसेंस 15 दिन में जारी किया जाएगा। साथ में जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महफूज खान ,जिलाध्यक्ष बलरामपुर जैनुल बक्सर और के कई अन्य फार्मासिस्ट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *