Home > अवध क्षेत्र > मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 11-08-2021 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 11-08-2021 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

सीतापुर। (सू0वि0) मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 11-08-2021 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक अनल कुमार द्वारा बताया गया कि मेगा क्रेडिट कैम्प के अन्तर्गत सीतापुर जिले को 100 करोड़ का लक्ष्य मिला था जिसमें से जिले के सभी बैंको दवारा 55.34 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उप अग्रणी जिला प्रबंधक प्रीति पाण्डेय के द्वारा अवगत कराया गया कि मेगा क्रेडिट कैम्प में जिले के सभी बैंकों द्वारा लाये गये सरकारी योजनाओं जैसे ओ०डी०ओ०पी०, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बाबा साहेब अम्बेडकर योजना, एम०एस०एम०ई० एवं एन०आर०एल०एम० में समूहों के सी०सी०एल० आदि आवेदकों को ऋण स्वीकृत कराया गया है। तदुपरान्त, जिलाधिकारी महोदय सीतापुर के द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने लाभार्थियों से वार्ता कर पूर्ण निष्ठा के साथ ऋण का सदुपयोग करने के लिए भी लाभार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आ रही है तो मुझे अवगत करायें। बैठक के दौरान एल0डी0एम0 प्रीती पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनल कुमार, सभी बैंकर्स जिला समन्वय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *