Home > स्थानीय समाचार > कड़ाके की ठंडक में विभिन्न कार्यक्रमों में जोश के साथ सम्मलित हुई महापौर

कड़ाके की ठंडक में विभिन्न कार्यक्रमों में जोश के साथ सम्मलित हुई महापौर

के०जी०एम०सी० स्थित मानसिक चिकित्सा विभाग में रोगियों को कम्बल वितरित
लखनऊ | महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया द्वारा के०जी०एम०सी० स्थित मानसिक चिकित्सा विभाग में रोगियों को कम्बल वितरित किये गए। विभागद्यक्ष प्रोफेसर पी० के० दलाल ने महापौर से बताया कि यहां पर अधिकतर रोगियों विछिप्त अवस्था में सड़क से लाया जाता है, इसके अलावा जो रोगी अपने परिवार द्वारा लाये जाते है उनको भी अक्सर उनके परिवार द्वारा त्याग दिया जाता है जिससे ठीक होने के बावजूद उनका कोई सहारा न होने के कारण कुछ महीनों के बाद उनको मानसिक रोग का शिकार होना पड़ता है, उन्होंने महापौर से स्वस्थ हो चुके रोगियों के लिए स्टे होम बनाने की मांग करते हुए शासन द्वारा उचित सहायता दिलाने का निवेदन किया जिससे वो स्वंय का रोजगार कर अपनी जीविका चला सके। महापौर ने उनकी मांग पर पूरी तरह से मदद करने की बात कही और मानसिक रोग विभाग की अन्य समस्यायों से भी अवगत कराने को कहा जिससे वह उनको हल करा सके। मौके पर सीएमएस प्रोफेसर एस०एन० शंखवार समेत विभाग के डॉक्टर्स, नर्स एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यहियागंज-नेता जी सुभाषचंद्र बोस वार्ड के कार्यकर्ताओं का सम्मान सामारोह
आज महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा उनकी ऐतेहासिक जीत में महत्वपूर्ण एवं कर्मठ योगदान देने वाले यहियागंज-नेता जी सुभाषचंद्र बोस वार्ड के कार्यकर्ताओं का सम्मान राजा बाजार स्थित पार्क में उ०प्र० सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री दिनेश शर्मा जी, मध्य विधानसभा के विधायक एवं उ०प्र० सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक एवं चौथी बार लगातार पार्षद एवं नगर निगम उप सभापति रहे श्री रजनीश कुमार गुप्ता जी की उपस्थिति में किया गया।  सभा को श्री दिनेश शर्मा जी एवं श्री बृजेश पाठक द्वारा उद्बोधित किया गया। माननीय श्री दिनेश शर्मा जी ने नगर निगम में महापौर काल के अनुभवों को श्रीमती संयुक्ता जी के साझा किए जिस पर महापौर जी ने उनके अनुभवों से प्रेरणा, सही दिशा और नेतृत्व मिलने की बात कही, इसके अलावा महापौर ने कहा कि वह प्रत्येक दिन एक वार्ड का दौरा कर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ले रही है और सारी समस्यायों के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ भविष्य के लिए भी स्पष्ट एवं जनप्रिय कार्ययोजनाओं को अंजाम देने का संकल्प लिया जिससे लखनऊ को पूरे भारत में ‘स्मार्ट सिटी’ की दौड़ में प्रथम स्थान आ सके और इसमें जनता से भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की। कार्यक्रम में कन्हैया लाल ‘नगीना’, समाजसेवी चंद्रकिशोर रस्तीगी, यहियागंज डॉ गुरमीत सिंह, पार्षद संतोष राय, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, ताराचंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, बृजेश रस्तोगी, धर्मेंद्र सिंह, दीपक पाण्डे, अनिल कश्यप, प्रशांत श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, दिनेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर निगम के सेवनिवृत्ति कर्मचारीयों का विदाई एवं सम्मान सामारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *