Home > अवध क्षेत्र > हाथों में जूते-चप्पल लेकर व्यापारियों ने किया विरोध

हाथों में जूते-चप्पल लेकर व्यापारियों ने किया विरोध

कानपुर नगर | बर्बाद होता खुदरा व्यापार कारण उसका ई व्यापार के नारों के साथ हाथों में जूते-चप्पल लेकर व्यापारियों ने आॅन लाइन कंपनियों द्वारा नकली समाज बेचने और ग्राहाकें तथा व्यापारियों से हो रही धांधली के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की गयी। इस अवसरस पर व्यापारियों ने काकादेव बाजार में प्रदर्शन किया तथा कहा कि ई व्यापार ने देश के खुदरा व्यापारी और आम नागरिकों को ठगने का काम किया है।
आॅनलाइन बुकिंग के द्वारा मंगाये गये माल में खामिया निकल रही है जिसकी लगातार शिकायते आ रही है ऐसा पूरे देश में हो रहा है। ईमानदारी से काम करने वाला खुदरा व्यापारी अपनी जीवन भर की पूंजी लगाके ग्राहकों को असली माल देने में परेशान रहता है और यहां सोशल मीडिया का दुरूपयोग करके झूठी स्कीमे, नकली सामान, बिक्री के बाद मनमाने तरीके से अपना व्यापार आॅनलाइन चलाया जा रहा है। व्यापारियों ने आॅन लाइन कम्पनी की धांधली को यूपीकोपा में रखने की मांग रही और कहा कि कितना बडा धोख है कि हमें दिखाया कुछ जाये और दिया कुछ और। कहा इसपर तत्काल कार्यवाही हो और ख्ुादरा व्यापारी को संरक्षण देने का काम किया जाये यदि यह खत्म नही हुआ तो ऐसे ठग और चोर मालिकों और प्रबंधको पर खुदरा व्यापारी और ग्रहाक जूते चलाने का काम करेंगे। प्रदर्शन के दौरान हरप्रीत सिंह बब्ब्र, संजय बिस्वारी उपेन्द्र दुबे, जीतेन्द्र सिंह, मनोज सोनी, मो0 शादाब, नितिन सिंह, बाबी सिंह, शुभम जेटनी, जफर अहमद, गजेन्द्र यादव, जितेन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *