Home > स्थानीय समाचार > कस्टमर्स को लगा बड़ा झटका, आज से बैंक सहित इन सभी के बदल गये नियम

कस्टमर्स को लगा बड़ा झटका, आज से बैंक सहित इन सभी के बदल गये नियम

लखनऊ | साल का ग्यारहवां महीना शुरु हो गया। महीने की शुरुआत में ही कई चीजों में बदलाव हो गये हैं। खानपान के सामानों में उतार चढ़ाव हुए हैं। अरहर की दाल में भारी गिरावट हुई है तो वहीं टमाटर प्याज आलू दो गुना महंगा हुआ है। वहीं बैंकों, गाड़ियों, रसोई गैसों के दामों में भी बदलाव हुआ है। इन
भारतीय स्टेट बैंक ने आज से डिपॉजिट पर ब्याज दर को घटा दिया है। बैंक के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों पर सीधा असर पड़ने वाला है। SBI की 9 अक्टूबर की घोषणा के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को रेपो रेट से जोड़ा जा चुका है।
करोबारियों के भुगतान नियमों में परिवर्तन,,वित्त मंत्रालय ने 1 नवंबर से भुगतान लेने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत कारोबारियों को अब डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट नहीं वसूला जाएगा। ने इच्छुक बैंकों और पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नए नियम के अनुसार 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों के ऊपर ही यह नियम लागू होगा। नए नियम में कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने पर अब कोई भी शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा।
LPG सिलेंडर की दरों में बदलाव,,नवंबर महीने के पहले दिन HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी किए गए नए रेट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 76.5 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 76.5 रुपए का इजाफा किया गया है। सरकार के इस फैसले से लखनऊ के जानकीपुरम की रहनी वाली होम मेकर कृष्णा श्रीवास्तव का कहना है कि इससे हम लोगों को और आम जनता को काफी समस्या होगी। रसोई गैसे का उपयोग हर घर में होता है इसलिये सरकार को इसे कम दाम पर बेचना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *