Home > मध्य प्रदेश > बहुजन समाज वैज्ञानिक सोंच से ही, विकास कर सकता है : लक्ष्य

बहुजन समाज वैज्ञानिक सोंच से ही, विकास कर सकता है : लक्ष्य

लखनऊ |लक्ष्य की महिला टीम ने “घर घर भीम चर्चा” अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर अनीता प्रसाद जी के निवास पर किया | बहुजन समाज वैज्ञानिक सोंच से ही विकास कर सकता है क्योंकि वैज्ञानिक सोंच ही मनुष्य को गलत और सही में भेद करना बताती है और अंधविश्वासी लोग दरिद्रता के दलदल में फंसे रहते हैं व् मात्र भगवान-भाग्य में विश्वास करते हैं ऐसे लोगो की निर्जीव वस्तुओं में प्रबल आस्था होती है और उनके लिए जीवन में आस्था ही प्रधान होती है और कर्म लगभग महत्वहीन होता है ऐसी सोच वाले लोग और समाज हमेशा विकास से कोसों दूर होता है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी भीम चर्चा में कही | उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिन लोगो ने वैज्ञानिक सोच को अपनाया वे लोग और उनका समाज विकास के उच्चतम पायदान पर रहा और जबकि अंधविश्वासी लोग जीवन के निचले स्तर पर रहे और उनका जीवन दयनीय रहा है |लक्ष्य कमांडरो ने बहुजन समाज के अंधविश्वासी लोगो से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे जीवन स्तर के लिए अंधविश्वास से निकलकर वैज्ञानिक सोच को अपनाये और आस्था की बजाये अपने कर्म पर विश्वास करें | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर शशि सिंह, संघमित्रा गौतम, छाया कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, अनीता प्रसाद, कुसुम, रागनी चौधरी, सरिता भारती, मधु सिंह व् शिखा ने हिस्सा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *