Home > स्थानीय समाचार > गोमती पुल पर चलाया स्वच्छता अभियान

गोमती पुल पर चलाया स्वच्छता अभियान

लखनऊ। देव रेजीडेंसी स्वच्छता टीम द्वारा शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गोमती नदी पुल शहीद पथ पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गोमती पुल पर लोगों द्वारा पूजा पाठ के बाद पन्नियों में भरकर मूर्ती व अन्य कचरा डाला गया था जो राहगीरों के लिए मुसीबत व लोगो के पैरों के नीचे पड़ते थे। टीम के सदस्यों ने सभी देवी देवताओं की मूर्तियां चुनरी व अन्य पूजन के कचरे को उठाकर एक गड्ढे में दबा दिया। सफाई के दौरान स्वच्छता टीम को पुल के ऊपर एक अजगर भी दिखा। जिसे टीम के सदस्यों ने पास के गोमती नदी के किनारे जंगल मे छोड़ दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में पंचायत सचिव विनोद गौड़, राकेश बाबा, मंजय कुमार, राम नयन, कुलदीप, अमित, गौरव, अनिल वर्मा, आर्यन सौरभ आदि लोगों के सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान विनोद गौड़ ने बताया कि लोग पूूूजा पाठ करने के बाद देवी देवताओं की मूर्तियों व तस्वीरों को गोमती पुल या नदी के अंदर फेक कर चले जाते है। जो सड़क पर चलने वाली गाड़ियों व लोगो के पैरो के नीचे पड़ती है। इस कचरे से गोमती का पानी भी प्रदूषित होता है, कृपया ऐसा न करें । उन्होंने लोगो से अपील की कि सभी पूजन के बाद मूर्ति चुनरी फूल आदि सामान को गोमती नदी में या पुल के ऊपर कर कही एक जमीन में गड्ढे के अंदर डाल दे। इससे न तो पूजन का समान किसी के पैर के नीचे पड़ेगा और न ही गोमती प्रदूषित होगी।
श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *