Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय कनीगंज अयोध्या में फल वितरण एवं जलपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय कनीगंज अयोध्या में फल वितरण एवं जलपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

Inbox
Ambikanand Tripathi <ambikanandt1@gmail.com>2:46 PM (4 hours ago)
to me

अयोध्या

आज सुयश साईमंदबुद्धि विकलांग एवं मूक बधिर संस्थान अयोध्या द्वारा श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय कनीगंज अयोध्या में फल वितरण एवं जलपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंध विद्यालय के संस्थापक अवधेश दास जी महाराज एवं दशरथ महल के महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य जी के शिष्य कृपालु भूषण महाराज जी जी एवं के आर वाई पब्लिक स्कूल  कछौली  के प्रबंधक सूबेदार यादव जी का स्वागत सुयश मंदबुद्धि विकलांग सेवा संस्थान के संस्थापक संजय श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चों को फल वितरित कर जलपान कराया गया । अंध विद्यालय के प्रबंधक अवधेश दास जी महाराज जी ने संस्था के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और संस्था को इसी तरह दिव्यांग जनों की सेवा करते रहने की बात कही । कार्यक्रम में सुयश साई  मंदबुद्धि विकलांग  एवम मूक बधिर संस्थान के अध्यक्ष दीपक गौड़ जी  सचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता जी कोषाध्यक्ष शिखा श्रीवास्तव जी अर्पित श्रीवास्तव अमरजीत श्रीवास्तव एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । संस्था के प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव एवं सचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं सनातन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्मृति शरण जी के द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण वा रोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।  संस्था के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था हमेशा मंदबुद्धि दिव्यांग एवं मुख बजे बच्चों के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। संस्था के सचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव सभी से निवेदन किया है कि अगर आपको कहीं भी दिव्यांगजन जो आशा है इस स्थिति में हो दिखाई पड़े तो संस्था के नंबर पर तुरंत सूचित करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *