Home > स्थानीय समाचार > अस्पतालों में पैसे का लेन देन बिल्कुल न करें विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने कहा

अस्पतालों में पैसे का लेन देन बिल्कुल न करें विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने कहा

लखनऊ । राजा जी पुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट का शिलान्यास करते हुए लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक माननीय श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा कर्मियों का आव्हान किया कि चिकित्सा का व्यवसाय एक सेवा का क्षेत्र है ।उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष दिन है ।2014 में प्रधानमंत्री ने आज ही के दिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया था आज जन औषधि दिवस भी है, जिनके पास पैसे नहीं है वे भी अपना इलाज करा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को कहा कि यदि अस्पताल में कोई चिकित्सक या चिकित्सा कर्मी पैसा मांगता है तो मुझे फोन करें। पैसे का लेनदेन चिकित्सा के क्षेत्र में बिल्कुल बंद होना चाहिए। मैं एक बार किसी की गलती माफ कर देता हूं लेकिन यदि कोई दोबारा रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे दंड मिलेगा। रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के बारे में उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मैंने ही खुलवाया था और समय-समय पर मेरे ही प्रयासों से यहां पर इतनी सुविधाएं मिल सकी हैं। अस्पताल के इतिहास के बारे में बताते हुए विधायक जी ने कहा कि यह चिकित्सालय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से बना है। 1996 में जब मैं चुनाव जीता था उस समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज में अटल जी आए थे तब मैंने उनसे कहा था कि यह बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां एक चिकित्सालय की आवश्यकता है ।।माननीय कल्याण सिंह जी उस समय मुख्यमंत्री थे और मंच पर विराजमान थे अटल जी ने उसी समय कल्याण सिंह जी से कहा के इनकी बात पर ध्यान देना।। उनकी प्रेरणा से ही यह अस्पताल बना ।।इस अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी विधायक निधि से मैंने एंबुलेंस दी। धीरे-धीरे यह आगे बढ़ता गया ।विपक्ष में रहकर भी मैं चिंता करता रहा ।लगभग हर मर्ज के डॉक्टर हो गए हैं। अब यहां एक बर्न यूनिट में बननी चाहिए। वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि यह मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित हो, उन्होंने कहा कि परसों मैंने एक पीएचसी का हंस खेड़ा में शिलान्यास किया है और बालागंज में भी एक पी एच सी बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्दी यहां पर सीटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी ।नई डिजिटल एक्स-रे मशीन भी रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति यहां पर लगे। समारोह के आरंभ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने विधायक जी का स्वागत करते हुए बताया कि नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर,, डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एंड stroke इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना किए जाने हेतु कुल 150 लाख की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है जिसमें से 135 लाख रुपए की धनराशि उच्चस्तरीय क्लीनिकल उपकरण हेतु अनुमोदित की गई है। कार्डियक यूनिट चार सैया की विशिष्ट चिकित्सा इकाई है जिसमें इमरजेंसी सेवाएं ,काउंसलिंग, रिहैबिलिटेशन सेवाएं प्रदान की जाएंगी ,विशेष रूप से पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे ।ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर ईसीजी टेस्ट equipment treadmill बच्चों तथा वयस्कों हेतु वेंटीलेटर पल्स ऑक्सीमीटर इन्फ्यूजन पंप, पोर्टेबल एक्स रे मशीन,, इनट्यूबेशन किट ,सेंट्रल पेशेंट मॉनिटरिंग स्टेशन, पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन ,पोर्टेबल वेंटीलेटर, मेडिकल गैस पाइपलाइन तथा सक्शन मशीन भी उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने माननीय विधायक तथा सभी आमंत्रित अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डा चौधरी डॉक्टर आर वी सिंह,डा अनूप श्रीवास्तव ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी त्रिपाठी ,डा वाई के सिंह डॉ उमा शंकर लाल तथा जिला शिक्षा सूचना अधिकारी श्री योगेश रघुवंशी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस के सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में 6 लाभार्थियों को विधायक श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *