Home > स्थानीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बनाए 6 लाख युवा वॉलिंटियर

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बनाए 6 लाख युवा वॉलिंटियर

लखनऊ । भाजयुमो ने नेशन विद नमो महाअभियान के अंतर्गत पिछले कई अभियानों के माध्यम से प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा वॉलिंटियर बनाये है। यह वॉलिंटियर्स युवा छात्र बिजनेसमैन ,खिलाड़ी या लेखक है। पुनः देश की बागडोर सौपने के लिए भाजपा से जुडे़ है।
भाजयुमो उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी ने बैठक में प्रदेश युवा मोर्चा के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी जनता एवं राष्ट्रहित के लिए समर्पित प्रधान सेवक है और उनकी कार्यकुशलता और कार्यशैली को देखकर समाज के सभी वर्गों के करोंडो लोग प्रभावित एवं ऊर्जित है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुझे प्रदेश भर के लाखों युवा साथियांे से मिलने का अवसर मिला जिससे चारो ओर युवा देश के प्रधानसेवक मोदी जी से जुड़कर गौरवान्वित है।
उन्होंने समस्त युवा शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि भाजयुमो उत्तर प्रदेश नेशन विद नमो के दिनांक 8 मार्च से 17 मार्च तक 10 ऐसे बड़े कार्यक्रम और अभियान का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी लोग 8000780007 पर कॉल करके वालंटियर बन सकते है एवं आगामी निम्नलिखित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता कर मोदी जी को एकबार पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले।
यह जानकारी युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *