Home > स्थानीय समाचार > महिलाओ द्वारा संचालित भोजनालय “अपना ढाबा” का हुआ उद्घाटन

महिलाओ द्वारा संचालित भोजनालय “अपना ढाबा” का हुआ उद्घाटन

लखनऊ। मुक्ति फाउण्डेशन एवं स्वच्छ भारत एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से रविवार को फैजुल्लागंज क्षेत्र मे अपना ढाबा नामक भोजनालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद जगलाल यादव, डा0 पल्लवी सिंह चौहान(वागा हास्पिटल), उषा विश्वकर्मा(रेड ब्रिगेड) व रश्मि सिंह(वूमेंस आर्मी) रही। फैजुल्लागंज क्षेत्र मे महिलाओ के द्वारा संचालित किए जाने वाले भोजनालय अपना ढाबा का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद जगलाल यादव ने किया। जिस पर उन्होने उद्घाटन करते हुए कहा कि जिस तरह से फैजुल्लागंज की महिलाए आगे निकल कर आ रही है उससे क्षेत्र में जागरूकता आ रही है। अपना ढाबा भोजनालय पर महिलाओ के द्वारा सर्विस दी जाएगी यह एक अनूठा भोजनालय होगा हम सबके लिए गर्व की बात यह है कि यह फैजुल्लागंज क्षेत्र मे है इस अवसर पर रीता सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे कोरोना का वायरस फैलने के कारण इसे महामारी घोषित किया जा चुका है जिसके कारण देखने को मिला कि कई प्रोग्राम भी टाल दिए गए है इसी को ध्यान मे रखते हुए बहुत ही सादगी के साथ इस भोजनालय का शुभारम्भ किया गया एवं कोरोना से बचाव व अफवाहो पर ध्यान ना देने के बारे मे लोगो को जागरूक भी किया गया। मुक्ति फाउण्डेशन के द्वारा चलाया जा रहा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति में प्रशिक्षित की गई महिलाओं को एक अवसर दिया गया है जिससे वह अपने पैरो पर खड़ी होकर अपना रोजगार कर सके। अपना ढाबा भोजनालय का कार्यभार इन्ही महिलाओ ने संभाला है जिसमें नेहा सिंह के साथ सहयोगी भावना, मोहिनी, सोनम व प्रीती सर्विस देकर इस भोजनालय को संचालित करेंगी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव रीता सिंह, प्रमिला सिंह, अरविंद यादव, सिद्धेश्वरी सिंह, कल्पिता नाथ, हरिवंश वर्मा, भारती द्विवेदी, अजय शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *