Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ट्रांसफार्मर जलने से गांवों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जलने से गांवों में छाया अंधेरा

मोहम्मद मैनुद्दीन खानu

गोण्डा :- मसकनवां अगायमाफी गांव के टैरवा बाजार में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ता है। यह विद्युत ट्रांसफॉर्मर 15 दिन पहले जल गया था। जिसके कारण 4 गांव के लोग 15 दिनों से अंधेरे में हैं।ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने और कर्मचारियों को सूचना दी गयी। लेकिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए ध्यान नहीं दिया गया हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
दिनेश वर्मा नसीम अरविंद सुभाष बलराम राजकुमार और आशीष वर्मा ने बताया कि 15 दिनों से यह ट्रांसफार्मर को जला पड़ा है। जिससें टैरवा बाजार टैरवा गांव डिप्टी नगर और अगयामाफी गांव की करीब 900 की आबादी पूरी तरह से प्रभावित है। लोगो का कहना है कि बिजली न आने से घर के सारे विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं। मोबाईल चार्ज करने के लिए अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। गर्मी में महिलाओं और बुजुर्गों का बुरा हाल है।शासन की मंशा के बाद भी सूचना के बाद भी अभी तक विद्युत कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर उठाने की जहमत नहीं उठायी। कर्मचारियों को बार बार सूचना देने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। एसडीओ अश्विन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बदलवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *