Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विधुत सप्लाई के दौरान ट्रिपिंग व्यवस्था से उपभोक्ता परेसान नही सुधार पा रहे विभाग

विधुत सप्लाई के दौरान ट्रिपिंग व्यवस्था से उपभोक्ता परेसान नही सुधार पा रहे विभाग

 

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा :विधुत सप्लाई के दौरान ट्रिपिंग व्यवस्था से उपभोक्ता परेसान नही सुधार पा रहे विभाग के सम्बंधित अधिकारी ट्रिपिंग की व्यवस्था रात में कई बार सप्लाई के दौरान होती रहती है विजली गुल ।
बताते चले की मसकनवा और घारी घाट विधुत वितरण केंद्र अंतर्गत विजली की समस्या खत्म होने का नाम नही ले रही है जरा सी हवा या बारिस से विजली का कई दिन गुल होना सम्बंधित बिभागिए का हवाला की हवा व् बारिस से तार टूटने से या विधुत पोल के गिरने से लाइन फॉल्ट होने से ए समस्या होती है अब इससे ज्यादा गम्भीर समस्या बिधुत सप्लाई के दौरान कई बार विजली का गुल होना बताया जाता है लोगो की माने तो रात में अक्सर कई बार विजली गुल होती रहती हैं जिससे उपभोक्ता बहुत परेसान है जबकि मुख्यमन्त्री महोदय का फरमान है की ग्रामीण अंचल में विधुत सप्लाई भरपूर मात्रा में मिले लेकिन उनके मंशा पर बिभाग पानी फेर रहा है विधुत बिभाग की माने तो कही कोई लाइन में फॉल्ट होती है तब उसे ठीक करने के लिए ट्रिपिंग होती है लेकिन अब सवाल यह उठता है की हमेशा रात में ही लाइन फॉल्ट होती है हद तब होती है जब एक दो घण्टे तक बिजली गुल रहती है इस समस्या को लेकर क्षेत्र की उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है उन लोगो का कहना है की सम्बंधित बिभाग द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाय ।इस सम्बन्ध में एस0 डि0 यो0 मनकापुर अश्वनी कुमार के सी यु जी न0 से सम्पर्क करना चाहा तो फोन नही रिसीबी हुवा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *