Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोंडा मनकापुर,आईटीआई संचार विहार में रावण के पुतले का हुआ दहन।

गोंडा मनकापुर,आईटीआई संचार विहार में रावण के पुतले का हुआ दहन।

गोंडा। जब पूरे देश में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उसी तारयत्म्य में सबरंक कला मंच द्वारा आयोजित राम – रावण के मैदानी रामलीला के तहत संचार विहार में भी रावण के पुतले का दहन 15 अक्टूबर को केंद्रीय विद्यालय के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार शर्मा महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान, उपमहाप्रबंधक आलोक गुप्ता एवं केंद्रीय सेवाओं के प्रमुख पी एन झा, कर्मचारी संघ के मंत्री उमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष गुरूबक्स, राम लखन वर्मा (मी. प्र.) के अलावा कई गणमान्य लोगों द्वारा राम-लक्ष्मण की आरती करने का साथ किया गया। कार्यक्रम में रामायण मण्डली की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही। राम द्वारा रावण को बार- बार मारने के बाद भी रावण का बध नही हो पा रहा था तब विभीषण ने राम को बताया कि रावण का वध ऐसे नही किया जा सकता है रावण के नाभि में अमृत है इसका भेद जब विभीषण ने बताया तब राम ने अग्नि बाण चलाकर रावण के अहम को चकनाचूर करते रावण का बध कर डाला। रामलीला में राम की भूमिका में अभिनव प्रताप सिंह, लक्ष्मण-आयुषमान सिंह, हनुमान – सत्यम शर्मा, विभीषण- आशीष कुमार यादव, शंकर जी- अजय कुमार मिश्रा, रावण- कन्हाई कुमार पाल, सुग्रीव- दीपक कुमार, जामवन्त- आकाश यादव का रोल निभाया। इस मैदानी रामलीला और रावण के पुतले के दहन कार्यक्रम को सबरंक कला मंच ने आयोजित किया उसमे प्रमुख रूप से कपिल श्रीवास्तव, अनिल पाठक, संजीव श्रीवास्तव, आर के रसाल, राज कुमार सिंह, गीता गुप्ता, कन्हाई कुमार पाल के अलावा सब रंक कला मंच के तमाम सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए मनकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक सतेंद्र वर्मा अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे। मंच का संचालन मानव संसाधन अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने किया साथ ही कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारी गणों एवं उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा राम चन्द्र जी आरती करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *