Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वामी विवेकानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मधुबन

स्वामी विवेकानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)- स्थानीय नगर पंचायत के पांती रोड स्थित स्वामी विवेकानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक विकास अधिकारी रामचन्द्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्रा वंदना व सहेलियों ने “मैया मेरी वीणा बजाना ” सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति किया। पानी बिन सब सुन नाटक की प्रस्तुति करते हुए छात्रों ने जल के महत्व को रेखांकित किया।अंजली ने अपनी गीत दुनिया के ऐ मुसाफिर की प्रस्तुति पर खुब तालियां बटोरी । वहीं एलकेजी के नौनिहालों ने नानी तेरी मोरनी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया। वही पेड़ो की हो रही अंधाधुंध कटाई पर छात्रों ने नाटक प्रस्तुत कर पर्वावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचन्द्र यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान उपदेशक व दार्शनिक थे। जिन्होंने हमेशा शांति और भाईचारे का संदेश दिया । आगे कहा कि स्वामी जी ने अपने विचारों से ना सिर्फ भारत का नाम रोशन किया बल्कि दुनिया में भी देश का मान बढ़ाया था। प्रबंधक डा .अभिमन्यु मल्ल ने कहा कि स्वामी जी ने देश के युवाओं को नफरत और अनिश्चितता के माहौल से दूर रहने का संदेश दिया ।कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी सिंह ने किया । इस मौके पर डा. संजीव कुमार मल्ल,कुमकुम मल्ल, शैलेन्द्र मल्ल, राहुल दीक्षित, हंसराज शर्मा, रणंजय मल्ल आदि लोग उपस्थित रहे । वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अब्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *