Home > पूर्वी उ०प्र० > ड्रेस मिलते ही नौनिहालों के खिल उठे चेहरे।

ड्रेस मिलते ही नौनिहालों के खिल उठे चेहरे।

देवरनियां /बरेली। ब्लाक दमखोदा के संविलियन विद्यालय अभयपुर में शनिवार को इंचार्ज अध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद वर्मा द्वारा स्कूली 240 बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया ।वहीं बच्चों को ड्रेस वितरण करने में कोरोना वायरस (कोविड-19) सोशल डिस्टेंस व विद्यालय में आने वाले प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी । इंचार्ज व प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक दमखोदा के अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधान पति अमर सिहं गंगवार और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में स्कूली नौनिहालों को ड्रेस का वितरण कराया गया ।इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक विनोद वर्मा द्वारा सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को मास्क वितरण भी किया गया । साथ ही ऑनलाइन शिक्षण, और शासन के द्वारा घर पर पड़ने के लिए । रेडियो, और टेलीविजन पर जो प्रयास किये जा रहे हैं। उनको विद्यालय के स्टॉफ द्वारा पहले से भी बताया जा रहा है।वहीं इस मौके पर भी सभी स्कूली बच्चों को आनलाइन शिक्षण के वारे में वताया गया ।वहीं विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक व शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद वर्मा ने इस मौके पर कुछ छूटे बच्चों को किताबों का वितरण कराने के साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय भी वताये।इस मौके पर गांव के प्रधान पति अमर सिंह गंगवार, समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *