Home > अपराध समाचार > खेत में मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा

खेत में मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | थाना बिठूर क्षेत्र में कल सुबह एक अधेड व्यक्ति का शव पानी से भरे खेत में मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। बताया जाता है कि मृतक लगभग एक सप्ताह पूर्व भैंस चारो के लिए घर से निकला था। शव मिलने के बाद हत्या का शक जताते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तथा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाय। हंगामा कर रहे परिजनों को मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी प्रकार समझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनकारी के अनुसार थाना बिठूर क्षेत्र के नारामऊ इलाकें में रहने वाले 47 वर्षीय देवी दयाल अविवाहित थे। बताया जाता है कि 6 जनवरी को वह घर से भैंस चराने को कहकर निकले थे तब से वह भैसों सहित लापता थे। इस बीच परिजनो द्वारा लगातार उनकी खोज की जा रही थी। कल सुबह उनका शव पानी से भरे खेत में पडा मिला। परिजनों की माने तो पूंछताछ के लिए नंगापुरवा गांव के गणेश वर्मा के यहां पहुंचे क्यों कि उन्हे पता चला कि भैंस उनके यहा है। पूंछने पर गणेश वर्मा लडने पर आमादा हो गये। मंधना पुलिस ने भैंस को बरामद करा दिया था लेकिन देवी दयाल का कोई पता नही चला था। इसके बाद भाई राजेश,महेन्द्र, रमेश मृतक की तलाश में जुटे हुए थे। लुघौरी गांव के पास पानी भरे खेतों एक एक शव पउे होने की सूचना पर वह वहां पहुंचे तो उन्होने शव की पहचान अपने लापता भाई की रूप में की। परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए जमकर हंगापा भी किया। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती जिसके कारण यह सब हुआ। जब गणेश के पास से भैंस पाई गयी थी तो पुलिस ने उससे मृतक के बारे में क्यों पूछंताछ नही की। हांलाकि थाना बिठूर प्रभारी का परिजनों के इस प्रश्न का कोई उत्तर नही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *