Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना खोड़ारे में हुयी संपन्न

बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना खोड़ारे में हुयी संपन्न

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
गोण्डा :- त्योहारों के नजदीक आते ही पुलिस अपने तरीके लोगों को समझाने में हर संभव कोशिश तो करती ही है वही दूसरी तरफ थाना खोड़ारे पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष खोड़ारे बृजेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में समाप्त हुयी।
इसी सन्दर्भ में ग्राम प्रधान बनघुसरा अमरचन्द्र यादव ने लोगों को मुखातिब करते हुये कहा कि बकरीद के शुभ अवसर पर आपस में भाईचारा कायम रहे व साफ सफाई का खास तौर पर ध्यान रखा जाये।
अजय तिवारी ने लोगों से कहा कि आपस में भाईचारा बना रहे और एक दूसरे के सहयोग से ही किसी का भी त्यौहार हो बिना एक दूसरे के सहयोग व समझदारी से शान्ति व्यस्था कायम रखना ही हम सब की जिम्मेदारी है
वहीं ग्राम प्रधान घारीघाट अरूण पटेल ने लोगों को अपनी मधुर वाणी से बताया कि अभी तक थाना खोड़ारे क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना आज तक नही हुयी है और न ही होने की संभावना है । साथ ही लोगों निवेदन भी किया कि आपसी भाईचारे को बना कर रखे
पीस कमेटी की मीटिंग बकरीद के त्यौहार के नजदीक आने पर यह मीटिंग बुलायी गयी है।
और मीटिंग का समापन थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल ने किया साथ ही उन्होने पीस कमेटी की बैठख में आये सभी जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से आग्रह के साथ निर्देश भी दिया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना नही होनी चाहिये । यदि किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसे शान्त कराने का प्रयास किया जाय । यदि मामला गम्भीर हो या कोई घटना घटने की संभावना दिखे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें और कानून हाथ में न लें।
साथ ही लोगों को साफ सफाई कराने के लिये भी निर्देशित किया। थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
वहीं क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधि से लेकर ग्राम प्रधान व बी डी सी सदस्यों ने थानाध्यक्ष के बारे में तारीफों के पुल बांधे लोगों ने बताया कि जब से थानाध्यक्ष महोदय खोड़ारे में आये हैं।  तब से उन्होने जनता और पुलिस की दूरी को कम कर दिया है।  प्रत्येक व्यक्ति अपनी प्रत्येक समस्या बे झिझक होकर थाने पर कह सकता है।
इस अवसर पर थाना स्टाप सहित युवा समाज सेवी व पत्रकार रेहान रजा शाह, बी जे पी नेता अजय तिवारी, प्रधान घारीघाट अरूण पटेल युवा नेता व पूर्व प्रधान रमजान दौलतपुर ग्रन्ट के पुत्र मोहम्मद इरफान
प्रधान केशव नगर ग्रन्ट इन्द्रदेव याव,बिन्देश्वरी वर्मा
रजिया बानो, कानूनगो गया प्रसाद,जितेन्द्र बहादुर
राजेश्वरी पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *