Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > मोहम्मद आफ़ताब ने क्वालीफाई किया नेट और जेआरएफ

मोहम्मद आफ़ताब ने क्वालीफाई किया नेट और जेआरएफ

पांच बार नेट और एक बार जेआरएफ क्वालीफाई कर चुके हैं मो. आफ़ताब
नेट और जेआरएफ क्वालीफाई करने पर लोगों ने दी बधाई
सिद्धार्थनगर। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) नेट (विश्वविद्याल अनुदान आयोग) द्वारा दिसम्बर 2022 में आयोजित नेट एवं जेआरएफ परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिया गया है। जिसमें नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 7 अशफाक नगर (औसानपुर) निवासी मोहम्मद आफताब पुत्र अब्दुल हलीम ने उर्दू विषय में नेट और जेआरएफ दोनों क्वालीफाई कर लिया है। आफ़ताब को कुल 300 अंक में से 214 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि जेआरएफ के लिए 206 नंबर कट आफ था। मोहम्मद आफ़ताब ने कुल मिला कर पांच बार नेट और एक बार जेआरएफ क्वालीफाई किया है। उन्होंने 2019, 2020, 2021, जानवरी 2022 में नेट क्वालीफाई किया तथा दिसम्बर 2022 में नेट और जेआरएफ दोनो क्वालीफाई किया है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल स्व अध्ययन से प्राप्त की है। आफ़ताब ने पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज से हाईस्कूल की परीक्षा 2008 में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2010 में पास किया और स्नातक की परीक्षा 2013 में मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल (कादिराबाद) से तथा परास्नातक की परीक्षा 2015 में अबुल कलाम आजाद डिग्री कॉलेज डुमरियागंज (जबजौआ) से पास किया है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य पीएचडी करके प्रोफेसर बनना है। आफ़ताब इस समय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज बढ़नी (कोल्ड स्टोरेज) में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। नेट और जेआरएफ क्वालीफाई करने पर मो. आफ़ताब को उनके पिता अब्दुल हलीम, भाई मो. महताब, फैसल, शादाब, शोएब, सैफुद्दीन मलिक, शहजाद आलम, गुफरान अहमद, अब्दुल अव्वल, फरियाद अहमद, शाह आलम, शिवओम पाण्डेय, पंकज चौबे, संतोष कुमार, मनोज श्रीवास्तव, गौतम कुमार, करन गौतम, रामजी, श्री कृष्ण चौबे, रामानंद आदि लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *