Home > मध्य प्रदेश > शिवसेना जिला इकाई सिंगरौली ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर का फूंका पुतला

शिवसेना जिला इकाई सिंगरौली ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर का फूंका पुतला

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली शिवसेना प्रदेश प्रमुख सुनील शर्मा बीते दिवस सिंगरौली जिले पहुंचे जहाँ कई सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बीएन त्रिपाठी सुरेन्द्रनाथ दूबे, प्रदेश महासचिव रामदयाल पांडे, प्रदेश महासचिव बीके श्रीवास्तव, संभाग उप प्रमुख धर्मेंद्र सिंह,संभागीय युवासेना अध्यक्ष मुकेश शर्मा, युवासेना प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह आदि सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने उनका गर्म जोशी से माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया तत्पश्चात सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ यह काफिला माजन स्थित सर्किट हॉउस पहुंचा जहाँ बारी बारी से शिवसेना पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात प्रदेश प्रमुख के सामने रखी इस बीच जय भवानी जय शिवाजी के नारे बीच बीच मे गूंजते रहे प्रदेश प्रमुख शिवसेना सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं में अपनी बात रख उनमें जोश भरने का कार्य किया पत्रकारों से भी प्रदेश प्रमुख रूबरू हुए और सिंगरौली की बुनियादी सुविधाओं बेरोजगारी,प्रदूषण आदि पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां के लोगों के साथ चाहे कोई भी पार्टी रही हो केवल और केवल जनता को छलने का कार्य किया है उन्होंने आम आदमी पार्टी महापौर रानी अग्रवाल के किए गए वादों पर भी सवालिया निशान उठाया और उनके किए गए वादों जो आज तक पूरे नहीं किए गए उसे जनता के लिए दुर्भाग्य शाली करार दिया महापौर रानी अग्रवाल का नगर निगम मुख्य द्वार पर पुतला दहन भी सैकड़ों की तादाद में शिव सैनिकों के साथ किया गया। और रानी अग्रवाल के नगर निगम चुनाव के पूर्व किए गए 25 सूत्री घोषणापत्र के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक तक एक भी सूत्री कार्य पूरा न किए जाने एवं झूठे वादा खिलाफ के परिप्रेक्ष्य में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जिसे उपायुक्त आरपी बैस ने रिसीव किया जहाँ ज्ञापन में बाजार बैठकी से लेकर 24 *7 सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जो कि आज तक लागू नहीं हुआ हाउस टैक्स बिजली बिल आदि माफ नहीं किए गए हर घर को प्रतिमाह 20 हजार लीटर शुद्ध पेयजल मुफ्त जो कि आज तक नहीं किया गया महिलाओं छात्राओं के लिए निशुल्क शहरी बस सेवा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट घरेलू सहायक कर्मचारियों के लिए हेल्पलाइन और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ सफाई कर्मचारियों के लिए प्रथक इंश्योरेंस नगरीय निकायों में कर्मचारी ठेका प्रथा बंद ई रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट जगह-जगह लगाने हेतु मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण कार्य की समीक्षा लोगों से पूछताछ ठेकेदार की पेमेंट जानकारी इस तरह से अन्य कुल 25 सूत्रीय मांगों को लेकर के निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। और 15 दिवस के अंदर इन बिंदुओं पर कार्यवाही करने की नसीहत दी और चेतावनी दिया कि यदि यह कार्य पूरे नहीं होते हैं तो सिंगरौली की जनता शिवसेना जिला इकाई के नेतृत्व में झूठे वादाखिलाफी के विरुद्ध उग्र आंदोलन करते हुए, नगर निगम कार्यालय पर ताला बंद करेगी जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम महापौर एवं प्रशासन की होगी इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बी एन त्रिपाठी व सुरेंद्र नाथ दुबे प्रदेश महासचिव रामदयाल पांडे प्रदेश महासचिव बीके श्रीवास्तव रीवा संभाग उपप्रमुख धर्मेंद्र सिंह युवा सेना संभागीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा उप संगठन प्रमुख राम लखन पांडे जिला अध्यक्ष अशोक साह जिला महासचिव सुरेश बराठे उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा संदीप रवानी ज्ञानेंद्र तिवारी विजय कुमार कुशवाहा युवा सेना प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजेश शाह सागर चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित कई सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *