Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > डॉ आसिफ उमर को टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई

डॉ आसिफ उमर को टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन 2022 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के डॉ आसिफ उमर को टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षक कल्याण फाउंडेशन और जन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ उमर को टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर स्थानीय शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। डॉक्टर उमर पूर्व में मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल में हिंदी विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। इस कॉलेज में छात्र छात्रों के मार्गदर्शन हेतु वह निरंतर कॉलेज में आते रहते हैं साथ मौलाना आजाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन कार्यशाला भी आयोजित कर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं। एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में भारत सरकार में कानून राज्य मंत्री प्रोफेसर सत्य पाल सिंह बघेल ने डॉ उमर को सम्मानित करते हुए कहा कि जामिया और देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थान को महत्पूर्ण शिक्षकों के प्रयास से ही लगातार उपलब्धियां मिल रही हैं।
एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल के प्रबंधक मलिक इकबाल युसूफ, प्राचार्य डॉक्टर अखलाक हुसैन, डॉक्टर गुलाम रशीद रसीदी, फैजान अहमद, मोहम्मद सईद, प्रियंका यादव ,काजी महमूद अहमद, मलिक नदीम अहमद, राजेश कुमार प्रधानाचार्य, मोहम्मद उमैर, वामिक हुसैन, उत्पल चौधरी आदि ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *