Home > पूर्वी उ०प्र० > हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का हुआ आयोजन

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का हुआ आयोजन

मोहम्मद अशफाक

कार्यशाला में जुटे परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री
आपसी सहयोग से कार्य करें शिक्षक व आगनबाड़ी- बी ई ओ
डुमरियागंज ( सिद्धार्थ नगर)। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है इसमें दोनों विभागों के लोगों का सहयोग आवश्यक है। यह अभियान 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को इस अभियान में सम्मिलित किया जाना है। अंत में उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में नियमित उपस्थिति बच्चों की कराएं जिससे बेहतर शिक्षा का माहौल बन सके। इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को गतिविधियों के आधार पर आवश्यक दक्षता प्राप्त कर आना है। इस संबंध में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस मौके पर नसीम अहमद, दिनेश सिंह, अरविंद अग्रहरि, धर्मराज दुबे, मुस्ताक अहमद, तिलकराम, शेष राम, ऐश्वर्या लता, जियाफत हुसैन फारुकी, मोहम्मद नदीम, अखिलेश चौधरी, शीला, गीता, रेशमा, सायरा खातून आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *