Home > पूर्वी उ०प्र० > श्रावस्ती हुई भगवा , योगी ने मांगे दद्दन मिश्रा के लिए वोट सशक्त नेतृत्व के लिए मोदी जी को चुने श्रावस्ती की जनता -योगीबलरामपुर

श्रावस्ती हुई भगवा , योगी ने मांगे दद्दन मिश्रा के लिए वोट सशक्त नेतृत्व के लिए मोदी जी को चुने श्रावस्ती की जनता -योगीबलरामपुर

सवांददाता श्रावस्ती। लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के पक्ष में आज दो जनसभाएं आयोजित की गई पहली जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय 6अध्यक्ष अमित शाह ने बलरामपुर के छोटा परेड़ ग्राउण्ड में सम्बोधित किया था वहीं शाम 5 बजे पचपेडवा के लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विशाल विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया ।
विजय संकल्प रैली में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है और देश तब बनेगा जब आप देश को सही हाथों में सौपेंगे, पूरे देश में एक ही गूंज है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’   जनधन योजना के माध्यम से 37 करोड़ गरीब लोगों के लिए खाता खुलवाना, 50 करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित मोदी जी ने किया है 2022 कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों का पक्का मकान मोदी जी देगे। एक तरफ मोदी जी के पांच साल का कार्यकाल है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के 55 साल  का कार्यकाल है , 20 साल प्रदेश में सपा –बसपा के शासन काल में गरीबों का हक मारा जाता रहा है , लूट होती थी दंगे होते थे, मोदी सरकार ने जहां जिसकी आवश्यकता थी उसी के अनुरुप काम कर के दिखाया । सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को विद्युत निशुल्क कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत 7 करोड परिवारों को मुफ्त रसोइ । सरकार भूमाफियाओं से जमीन वापस लेकर उसके सही पात्रों को दे रही हैं । गुण्डो की जगह या तो जेल है या फिर राम नाम सत्य होगा ।
उन्होंने कहा की आतंकवाद खत्म करने वाली सरकार को वोट करें ताकि आतंकवादियों के सपोर्ट करने वाली कांग्रेस, सप- बसपा फिर चुनाव लडने की हिम्मत ना करें ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत को सम्मान मिला। पुरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास हुआ । दुश्मन के घर मे घुस कर मारने जो क्षमता आज भारत में है वो सिर्प मोदी जी के सशक्त नेतृत्व के कारण है । इसलिए मेरी अपील है की सशक्त नेतृत्व को चुने श्रावस्ती की जनता आगामी 12 मई को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर दद्दन मिश्रा को अपना जनप्रतिनिधि चुने और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन सकें।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने कहा कि जो लोग 20 करोड़ में टिकट खरीद के ला रहे हैं वो पहले खुद का विकास करेंगे फिर जनता के बारे में सोचेंगे। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रावस्ती में गठबंधन को कोई स्थानीय उम्मीदवार ही नहीं मिला इसलिए अम्बेडकरनगर से उम्मीदवार इम्पोर्ट करना पड़ा है । उन्होंने कहा कि आजकल श्रावस्ती में कुछ नेता पैंतीस प्रतिशत का राग छेड़े हुए हैं उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि पेंसठ प्रतिशत पैंतीस से बहुत अधिक होता है और पूरे के पूरे पैंसठ प्रतिशत एकजुट हैं मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए। इस अवसर राकेश सिंह जिलाध्यक्ष , संतोष सिंह प्रदेश मंत्री, वाईपी सिंह प्रदेश मंत्री, दद्दन मिश्रा लोकसभा प्रत्याशी , शैलेश सिंह  विधायक , पल्टूराम विधायक, कैलाशनाथ शुक्ला विधायक, रामप्रताप वर्मा विधायक , चंद्रराम , उमाशंकर वर्मा , प्रदीप सिंह , रामसुंदर चौधरी, चंद्रप्रकाश सिंह , अजय सिंह , विजय सिंह , विनय प्रकाश त्रिपाठी, अनूप गुप्ता , दयाशंकर चौधरी, दयराम प्रजापति, रामलाल मौर्या, रामकृपाल , प्रदीप सैनी  आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *