Home > राष्ट्रीय समाचार > सड़क किनारे ताड़ी की बिक्री से स्कूली बच्चों के परिजनों में रोष

सड़क किनारे ताड़ी की बिक्री से स्कूली बच्चों के परिजनों में रोष

विरेन्द्र प्रजापति

मऊ,मधुबन-थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़क के किनारे पटरियों पर इन दिनों अवैध रूप से धड़ल्ले से ताड़ी की बिक्री से जहां दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है, वहीं पुलिस व आबकारी विभाग सड़क किनारे ताड़ी की बिक्री पर अंकुश लगाने में विफल सावित हो रही है। सड़क किनारे ताड़ी की खुल्लम-खुल्ला बिक्री से आवागमन के दौरान युवा पीढ़ी व स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ने को लेकर अभिभावकों में रोष पनपने लगा है। अभिभावकों का आरोप है कि ताड़ी बिक्री अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों पर होने से बच्चों के दिल-दिमाग बुरा असर पड़ रहा है। इसकी बिक्री का एक निश्चित स्थान के लिए ठेका होता है। बावजूद इसके आबकारी व पुलिस की लापरवाही के चलते खुले स्थान पर ताड़ी की होने वाली बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। थाना क्षेत्र के मधुबन से दुबारी, लकुरा, भैरोपुर, सुग्गीचौरी, मझवारा, सिपाहइब्राहिमाबाद, मर्यादपुर, सूरजपुर आदि मार्गों पर सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से नशीली ताड़ी की बिक्री से जहां दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है, वहीं आवागमन के दौरान युवा पीढ़ी व स्कूली छात्रों के दिमाग पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बुद्धजीवी वर्ग की मानें तो ताड़ी बिक्री का एक निश्चित स्थान होना चाहिए। आबकारी विभाग व पुलिस की लापरवाही के चलते सड़क के किनारे सुबह व सायं खुल्लम-खुल्ला ताड़ी की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। ताड़ी के शौकीन लोग ताड़ी पीने के बाद नशे में चूर होने के बाद लड़खड़ाते सड़क पर चलते समय दुर्घटना की आशंका प्रबल होती जा रही है। वहीं भद्दी-भद्दी भाषाओं में बात करते हैं। जिसको लेकर सड़क से आने-जाने वाली छात्राओं में रोष पनपन रहा है। इसको लेकर लोगों ने खुले स्थान पर ताड़ी की बिक्री पर रोक लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *