Home > पूर्वी उ०प्र० > यूपी बोर्ड दसवीं के परीक्षा में लगभग25%परीक्षार्थी अनुपस्थित मधुबन

यूपी बोर्ड दसवीं के परीक्षा में लगभग25%परीक्षार्थी अनुपस्थित मधुबन

मधुबन(मऊ)- यूपी बोर्ड शासन की हनक से लगभग 25℅ परिक्षार्थियों ने अपने पहले ही पेपर मे नहीं लिया हिस्सा।  बुध्दवार सुबह जब विद्मालयों ने दसवीं कक्षा के हिन्दी के पेपर का परीक्षा देने के लिए आये परिक्षार्थियों का हाजिरी लगाने लगें तो देखने को मिला कि काफी संख्या में बच्चे अपने पहले ही पेपर में उनकी उपस्थिति नदारद रही।कुछ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति इस प्रकार है-हरिवंश मल्ल मेमोरियल पांती रोड़ मधुबन मे कुल परिक्षार्थियों की संख्या 362जिसमें125बच्चे अनुपस्थित,बाबा सरयूदास इण्टर मिडिएट कालेज मुरारपुर मे परिक्षार्थियों की संख्या 425 जिसमें 52 अनुपस्थित एवं शहीद इण्टर कालेज मधुबन मे परिक्षार्थियों की कुल संख्या 651 जिसमें 93 अनुपस्थित रहे। सरकार की शख्ती के वजह से नकल माफियाओं मे भय है।जिससे यह अनुपस्थिति देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *