Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने माँ से बिछड़े बच्चों को माँ के हवाले किया

आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने माँ से बिछड़े बच्चों को माँ के हवाले किया

 

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा :आपरेशन मुस्कान के तहत गौराचौकी पुलिस चौकी ने माँ से बिछड़े बच्चों को माँ के हवाले किया ।पुलिस की सफलता से क्षेत्र वासियो ने प्रसंसा किया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरु वार के दोपहर से अपनी माँ मुन्नी खातुन पत्नी अजमत अली से रूकसार उम्र लगभग आठ वर्ष तथा उसके दो छोटे भाई किसी कारण बस गौराचौकी बाजार में चौराहे पर बिछड़ कर आपस में रो रहे थे।  गौराचौकी चौकी इंचार्ज श्री जय हरी मिश्रा अपने हमराहियों के साथ आपरेशन मुस्कान के तहत गस्त पर ।  रोते हुए बच्चों को देख कर पूछताछ करने लगे तो रूकसार ने बताया कि कुकनगर ग्रांट के मजरा चौधरी डीह के पिता अजमत अली बताया।  पुलिस परिजनों को इसकी सुचना देकर परिजनों को बुलाया और बिछड़े बच्चों को उनके माँ के सुपुर्द बच्चों को कर दिया । बिछड़े बच्चों को पाकर माँ को ख़ुशी का इजहार किया ।पुलिस की कार्य शैली से क्षेत्रवासियों में प्रश्नसा की लहर फ़ैल गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *