Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली एवं सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली एवं सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

 

 

मोहम्मद मैनुद्दीन

बभनजोत गोंडा :- शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली एवं सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र रसूलपुर खान में आयोजित किया गया । ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली रसूलपुर खान से गिन्नी नगर निपनिया तक निकाला गया रैली में बच्चों ने सब पढ़े सब बढ़े आधी रोटी खाएंगे स्कूल जाएंगे।  जन जन का यह नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है ।

कोई ना छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आज स्लोगन के साथ लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया रैली का समापन रसूलपुर खान मैं आकर हुआ सेवानिवृत्त शिक्षक राम गूदर प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौवागांव कनिक राम मौर्या प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगरिया रामकेवल यादव प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशव नगर पूर्वी बनारसी लाल प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुक नगर ग्रिंट पूर्वी श्यामलाल प्रधानाध्यापक पूर्व मध्य विद्यालय दौलतपुर ग्रांट जय सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नाथपुर को धार्मिक पुस्तक श्रीमद् भगवत गीता अंगवस्त्र सहित अन्य चीजें देकर सम्मानित किया गया शिक्षक विदाई समारोह मुख्य अतिथि प्रभात कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा के पर जोर देते हुए परिषदीय विद्यालयों को कानवेंट स्कूल की तरह बनाने के लिए अध्यापकों से अपील किया । साथ ही अध्यापक एवं अभिभावकों को आश्वासन दिया कि मुझ से जो सहयोग हो वह आप मुझसे ले सकते हैं । सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य योजनाओं के बारे में बताएं विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मनकापुर बीके प्रसाद ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील किया कि आप लोग अपने गांव में जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे में स्कूल चलो रैली अभियान को सफल बनाने नामांकन स्कूल में बच्चों के ठहराव सहित अन्य विभागीय कार्यों पर जोर देने की अपील करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की भाजपा जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने पुराने जमाने के परिषदीय विद्यालयों को याद दिलाते हुए अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील किया कि आप अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराएं सरकार शिक्षा के प्रति बहुत ही जागरुक है । कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल वहाब व संचालन अफसर हसन एबीआरसी झंझरी किया कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परिषदीय विद्यालयों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी सहित नवाचार के स्टॉल भी लगाए गए।

इस अवसर पर पवन मिश्रा, रामविलास वर्मा, असीम वर्मा, विमलेश सिंह हकीकउल्ला, यस यस यम हक, घनश्याम पांडे, राजेंद्र प्रसाद, संजय वर्मा, अबू सुफियान, खालिद बेग, आदि सहित अन्य शिक्षक व आशीष कुमार वर्मा, शोहरत प्रसाद वर्मा अन्य अभिभावक मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *