Home > पूर्वी उ०प्र० > राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के मौजूदगी में ही बाहर निकल गए बीजेपी के सांसद रविन्द्र कुशवाहा

राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के मौजूदगी में ही बाहर निकल गए बीजेपी के सांसद रविन्द्र कुशवाहा

बलिया । यूपी के बलिया में एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक और विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पहुँचे । कार्यक्रम से मंच पर जगह न मिलने से नाराज होकर कार्यक्रम बीच मे ही छोड़कर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के मौजूदगी में ही बाहर निकल गए । बीजेपी के सांसद और बीजेपी के राज्यसभा सांसद साथ में बीजेपी जिलाध्यक्ष भी निकले कार्यक्रम से बाहर निकल गये  । राज्यपाल के कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद रविन्द्र कुशवाहा और इनके साथ ही बीजेपी से राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर व बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे एक साथ दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आ रहे है। मगर ये तीनो लोगो को मंच पर जगह नही दिया गया तो नाराज होकर कार्यक्रम के बीच उस समय ही बाहर निकल गए।  जब राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष मंच पर मौजूद थे। सांसद की माने तो ये प्रशासन की गलती है यहां के प्रशासन का रवैया ठीक नही है । हम लोगो को मंच पर जाने देना चाहिए या नही तो कम से कम माल्यार्पण करने देना चाहिये था । हमारा लोकसभा क्षेत्र है और राज्यसभा सांसद भी हमारे साथ है । हमारे जिले के पार्टी अध्यक्ष भी है । प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को कम से कम प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर हम लोगो को मंच पर बुलाना चाहिए। इस मामले में हम प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को दोषी मानते है और हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, और पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे।ऐसे अधिकारी कैसे जिला चलाएंगे ? यहाँ हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार हुआ है इसलिए हम लोग नाराज होकर जा रहे है। (रिपोर्ट)= विवेक जैसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *