Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > रमऊपुर मोहनीजोत में बुधवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ

रमऊपुर मोहनीजोत में बुधवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ

मोहम्मद मैनुद्दीन
मसकनवां गोण्डा :- रमऊपुर मोहनीजोत में बुधवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसका क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा व आरती पूजन कर स्वागत वंदन किया। शोभायात्रा रमऊपुर सम्मय स्थान मंदिर से सुबह 8 बजे प्रारम्भ होकर मछमरवा, विशनोहरपुर, मसकनवा बाजार के रास्ते से दीननगर होते हुए भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली छपिया मंदिर पहुँची।जहाँ पवित्र नारायण सरोवर से जल भर कर पुनः यज्ञस्थल पंहुचा।मुख्य यजमान ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया।इस मौके पर शिवपूजन मौर्य, अभिमन्यु, मंजू देवी, शिमला, ममता, संजू, रंजना, रेनू, राजकुमारी, निर्मला देवी, संध्या, शालू, सरिता सिंह, आकांक्षा सिंह, शुभम, रामविलास, बलजीत, संजय, सूरज, विनोद, सहित सैकड़ों संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *