Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद में पेंशन हेतु दिनांक 28 अगस्त से 18 सितम्बर तक शिविर का आयोजन किया गया

जनपद में पेंशन हेतु दिनांक 28 अगस्त से 18 सितम्बर तक शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्टर संतोष गुप्ता

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर अमनदीप डुली ने बताया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन के पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था। उनके निर्देश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में प्रत्येक ग्राम सचिवों को वृद्धावस्था पेंशन के 200 लाभार्थियों, विधवा पेंशन हेतु 10 लाभार्थियों एवं दिव्यांग पेंशन हेतु 05 लाभार्थियों के चयन करते हुये शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। विकास खण्डवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा व उतरौला को निर्देशित किया जाता है कि नगर क्षेत्र के लाभार्थियों को सूचित/प्रचार-प्रसार कर निकट विकास खण्डों में भेजे और स्वयं भी शिविर की तिथियों में उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड/न0पा0 बलरामपुर में दिनांक 28 अगस्त, 2019 को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 4,600, विधवा पेंशन हेतु 230, दिव्यांग पेंशन हेतु 115 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 हर्रैया-सतघरवा में दिनांक 30 अगस्त, 2019 को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 4000, विधवा पेंशन हेतु 200, दिव्यांग पेंशन हेतु 100 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 तुलसीपुर/न0पा0 में दिनांक 04 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 4,200, विधवा पेंशन हेतु 210, दिव्यांग पेंशन हेतु 105 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 गैंसड़ी में दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 3000, विधवा पेंशन हेतु 150, दिव्यांग पेंशन हेतु 75 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 पचपेड़वा/न0पा0 में दिनांक 09 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 3600, विधवा पेंशन हेतु 180, दिव्यांग पेंशन हेतु 90 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 उतरौला/न0पा0 में दिनांक 12 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 3000, विधवा पेंशन हेतु 150, दिव्यांग पेंशन हेतु 75 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 रेहरा बाजार में दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 2200, विधवा पेंशन हेतु 110, दिव्यांग पेंशन हेतु 55 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 गैण्डास बुजुर्ग में दिनांक 16 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 2000, विधवा पेंशन हेतु 100, दिव्यांग पेंशन हेतु 50 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वि0ख0 श्रीदत्तगंज में दिनांक 18 सितम्बर, 2019 को शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन हेतु 1800, विधवा पेंशन हेतु 90, दिव्यांग पेंशन हेतु 45 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि संबन्धित तहसील/विकास खण्ड क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी उक्त तिथि को शिविरों में संबन्धित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी, ताकि उनके द्वारा मौके पर ही आवेदक की आयु/आय प्रमाणित की जा सके। साथ ही इसका व्यापक स्तर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को सूचित कराना सुनिश्चित करें और योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाये।

            --------------------------------------------------------------------------------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *