Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संजय गांधी इण्टर कालेज गोनहा में धूमधाम से मनाया गया स्वत्रंता दिवस

संजय गांधी इण्टर कालेज गोनहा में धूमधाम से मनाया गया स्वत्रंता दिवस

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :-धूमधाम से मनाया गया स्वत्रंता दिवस।संजय गांधी इंटर कालेज गोनहा में झंडारोहण के बाद विभिन्न स्कूलों से आये हुये छात्र छात्राओं व कलाकरों ने कार्यक्रम के तहत अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

मुख्यअतिथि शेर बाहदुर सिंह व ग्राम प्रधान तेजभान सिंह ने झंडारोहण किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने बताया कि आज हम स्वत्रंत हो कर जी रहे हैं।जिसकी देन हमारे महापुरुषों की है। जिन्होंने अंग्रेजों से टक्कर लेकर देश को आजाद कराया अतः ऐसे महापुरुषों के बलिदानों को हम सभी को कभी भुलना नहीं चाहिए।स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।नृत्य के साथ साथ बच्चों ने नाटक,स्पीच आदि भी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को खूब लुभाया।

इस मौके पर संचालनकर्ता एस के सिंह, विशिष्ट अतिथि निरंकार, प्रधानाचार्य अब्दुलाह खान, मंगल सिंह, पप्पू सिंह,अवध बिहारी सिंह,रामदयाल वर्मा, जंग बहादुर सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,सौरभ,रामरूप चौहान,अरुण प्रकाश वर्मा, संजीव सिंह,आशीष उर्फ मिन्टू सिंह,मनीष सिंह, अजय, कृष्ण कुमार, मंगलदेव सिंह गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • विद्यालयों में रोपे गये वृक्ष – प्रबन्धक मिन्टू सिंह ने बताया कि जनता कान्वेंट पब्लिक स्कूल केशवनगर टेगन्हवा, स्व बब्बन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कालेज केशव नगर पश्चिमी में सत्यदेव सिंह सहित सभी शिचक व छात्र छात्रओं ने लगभग 500 आम, नीम, पीपल,महुआ सहित अनेक प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *