Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > धूमधाम से माता लक्ष्मी को किया गया विदा

धूमधाम से माता लक्ष्मी को किया गया विदा

गोंडा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

छपिया गोंडा। धनतेरस से शुरू हुई लक्ष्मी पूजा का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। शनिवार देर शाम तक भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर मां लक्ष्मी को विदाई दी छपिया थाना के अंतर्गत आने वाले आने वाले कछवन ,जालेपुर, हथियागढ़ तथा भोपतपुर और चिरैया व बड़ौलीपुर की मूर्तियां सिंगार घाट पर विसर्जित की गई।
विसर्जन के दौरान पुलिस हथियागढ़ चौकी व भोपतपुर के चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय व बीपी पाल साथ ही चौकी पर तैनात सभी सिपाही सुरक्षा के लिए घाट पर तैनात रहे । सिंगार घाट पुल पर मेले जैसा दृश्य रहा, ग्रामीण इलाकों में भी मां लक्ष्मी को विधि विधान से विदाई दी गई।
महालक्ष्मी और भगवान गणेश सहित मां सरस्वती की भी पूजा-अर्चना विधि के बाद मूर्ति शनिवार शाम को विसर्जित गई।
छपिया थाना के पुलिस बल का हथियागढ़ से लेकर सिंगार घाट पुल तक सुरक्षा को लेकर बड़े चौकस रहें, हथियागढ़ चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय ने बताया की आज सिंगार घाट पर 19 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है जोकि मूर्तियां कच्छवन ,जालेपुर’ हथियागढ़ ‘चिरैया , बड़ौलीपुर, मोकलपुर तथा कुछ मूर्तियां भोपतपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियीगढ चौकी पर तैनात सिपाही अरविंद यादव ,पंकज यादव और शिव नायक साथ भोपतपुर चौकी इंचार्ज बीपी पाल व हथियागढ़ चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय सुरक्षा में तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *