Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 301 गौरा विधानसभा के जनप्रतिनिधि अधिकारी पेड़ो को काटने कटवाने पर तुले

301 गौरा विधानसभा के जनप्रतिनिधि अधिकारी पेड़ो को काटने कटवाने पर तुले

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- केंद्र सरकार पर्यावरण दूषित व जानलेवा हो जाने के कारण पूरे देश में पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नारा देकर अरबों रुपए पौध रोपण के नाम पर खर्च कर रही है। वहीं इसी सरकार के जनप्रतिनिधि अधिकारी पेड़ो को काटने कटवाने पर तुले है। मामला गौरा विधानसभा के गुरुगाव में स्थित नवीन परती के जमीन पर लगे पेड़ो का है।शिकायतकर्ता जुनैद अख्तर उर्फ कुफैल ने बताया कि उक्त जमीन अभी भी सरकारी रिकर्डों में नवीन परती दिखा रही है। सादुल्लानगर वन रेंज के थाना छपिया के अंतर्गत गुड़गांव में राजस्व ग्राम नेतुआ स्थित हैं। जहां गाटा संख्या 265 क्षे. 0.650 नवीन परती के खाते में दर्ज हैं। जिस पर पूर्व प्रधान कृष्णदेव चतुर्वेदी ने अपने कार्यकाल के दौरान खाता संख्या 140, गाटा संख्या 265 में 150 शीशम जो लगभग 5 से 6 फिट मोटे पेड़ लगे हुए थे। शिकायत कर्ता जुनैद अख्तर ने बताया कि वर्तमान प्रधान पुष्पेश ने अपने निजी स्वार्थ व दबंगई के बल पर किसी ठेकेदार के हाथों सभी पेड़ कटवाकर बेच डाले।जिसकी भनक न तो पुलिस को लगी न ही वन विभाग को।वन दरोगा अमरेश चौधरी ने बताया कि नेतुआ में जिस जगह पेड़ काटा गया है।  उस जगह पर बिजली विभाग का पावर प्लांट बन रहा है।जो बिना सूचना के पेड़ काट लिए गए।जो नियम के विरुद्ध है। उसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार पहले पेड़ का मूल्यांकन कराना चाहिए था।उसके बाद कटाई होनी चाहिए थी।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।। उन्होंने बताया कि कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *