Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बलरामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन में अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने भक्तों को पानी पिलाया

बलरामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन में अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने भक्तों को पानी पिलाया

इकबाल खान
बलरामपुर। बलरामपुर में भव्य गाजे-बाजे के साथ निकला गणेश विसर्जन का जुलूस । नगर पालिका अध्यक्ष किताबुनिशा और अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली द्वारा बताया गया कि नगर में गणेश जी की प्रतिमा कई स्थानों पर स्थापित की गई।  गणेश चतुर्थी से ही पंडालों के आस-पास चूने का छिड़काव कराया गया तथा बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस नगर के बड़े ही धूमधाम से निकाला जाता है । गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए जुलूस मार्गों सफाई करा कर चुने का छिड़काव कराया गया इसके लिए प्रातः से अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली, राकेश कुमार जयसवाल अधिशासी अधिकारी,सुधाकर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सुरेश गुप्ता सफाई प्रभारी जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करके व्यवस्था को संचालित करा रहे थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं के लिए अध्यक्ष किताबुनिशा द्वारा नगर पालिका बैनर तले वीर विनय चौराहा, चौक बाजार, बडेपुल और मेजर चौराहा पर स्वच्छ पेयजल हेतु प्याउ व्यवस्था पालिका कर्मचारियों के माध्यम से संचालित कराई गई। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने खुद खड़े होकर जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को पानी पिलाया जो जुलूस के समाप्त तक अनवरत रूप से बनी रही ।नगर पालिका परिषद बलरामपुर कि परंपरा रही है कि सभी धर्मों के पर्व के जुलूस में नगर की बेहतर सफाई जलापूर्ति व्यवस्था कराई जाती रही है।  गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर सफाई व्यवस्था हेतु अध्यक्ष सभासद के प्रति नागरिकों श्रद्धालुओं द्वारा साधुवाद दिया गया। इस अवसर पर उनके साथ सफीक अहमद तारीख पठान पुनीत मिश्रा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के सहयोगी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *