Home > पूर्वी उ०प्र० > मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस, प्रशासन चुस्त बेल्थरा रोड

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस, प्रशासन चुस्त बेल्थरा रोड

बिल्थरा रोड (बलिया)-हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर स्थानीय नगर व क्षेत्र में मुस्लिम बंधुओं ने उनकी यादगार में जगह जगह जुलूस निकाला। इसमें स्थानीय नगर के मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम के मैनेजर मौलाना शमशाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत शाहपुर अफगा, पड़सरा नदौली ताजपुर, बांसपार,बहोरवा, एकसार, पिपरौली व फरसाटार से छोटी छोटी मिनी ट्रकों पर जुलूस की शक्ल में मोहम्मद साहब के नाम पर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर रामलीला मैदान में मुस्लिम बंधुओ ने दुआखानी कर सिरनी बांटी। अन्य स्थानों पर गरीबों को कपड़े, फल, अनाज जहां दान किए गए वहीं पर अधिकांश स्थानों पर गरीबों को भोजन भी कराए गए।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोतवाल राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीयर योगेंद्र प्रसाद सिंह सहित पुलिस बल मौके पर सुरक्षा मेंमौजूद था। पूरे समारोह पर एसडीएम विपिन कुमार जैन अपने दल बल के साथ इस जुलूस पर निगरानी करते देखे गए।
इस मौके पर खालिद जहीर, नुरुल हुदा, शब्बीर विद्रोही, गुड्डन मियां, हारून हसन शिवानी, मास्टर समीम, प्रधान प्रतिनिधि रहमान अहमद, परवेज अहमद, शाहिद अंसारी, मोईन इराकी, शब्बीर पप्पू, बलवंत भारद्वाज, बागेश पांडे, इमरोज भाई, दानिश आफताब, आलम नेता आदि लोग शामिल रहे। कुल मिलाकर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर खुशी के रूप में निकाली गई जुलूस सकुशल सम्पन्न हो गयी।
*रिपोर्टर संजीव उर्फ़ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *