Home > अपराध समाचार > पिकप पर 20 बोरी कलाबाजारी करते पकडे गये ब्यपारी

पिकप पर 20 बोरी कलाबाजारी करते पकडे गये ब्यपारी

बेल्थरा रोड(बलिया)-तहसील क्षेत्र के भीमपुरा गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से व्यापारी व उसकी पिकअप सहित पिकअप पर लदे 20 बोरी खाद्यान्न व एलेक्ट्रोनिक कांटा को लेकर थाने आ गयी। पकड़े गए व्यापारी ने पूछताछ में बताया कि यह खाद्यान्न बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार के यहां से लेकर आया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विकास खंड सीयर के बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार के यहां से कोटे के राशन की कालाबाजारी का 20 बोरी खाद्यान्न लेकर बुधवार की सुबह एक व्यापारी अपने पिकअप से लेकर भीमपुरा आ रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा भीमपुरा पुलिस को मिली। भीमपुरा एसओ यादवेंद्र पांडेय तत्काल उसकी तलाश में जुट गए। भीमपुरा बाजार से बाहर एक मकान स्थित दुकान पर पिकअप खडीकर उससे बोरिया उतारी जा रही थी। एसओ ने पास जाकर देखा तो वह बोरियां सरकारी सस्ते गल्ले की सिलपैक बोरी थी। पिकअप से पांच बोरी मकान में उतारी जा चुकी थी। 15 बोरी पिकअप पर बची हुई थी। बोरों की जांच की गई यो पता चला कि उसमे कोटे पर मिलने वाली गेंहू भरी है। पुलिस ने मौके पर उपलब्ध पिकअप व 20 बोरी खाद्यान्न , इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित व्यापारी भजुराम गुप्ता को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि यह खाद्यान्न बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार अमरनाथ यादव के यहां से लेकर आ रहा हूं। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी।मौके पर सप्लाई विभाग के अधिकारी भी पहुच छानबीन में जुट गए। भीमपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैने छापेमारी की तो भीमपुरा बाजार से बाहर एक मकान स्थित दुकान पर भजुराम गुप्ता नामक व्यापारी अपने पिकअप से खाद्यान्न उतार रहा था। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह खाद्यान्न बलेसर के कोटेदार से लेकर आया है| भीमपुरा थाना के पुलिस द्वारा पकड़े गए कालाबाजारी के लिए जा रहे खाद्यान्न के मामले में मौके पर पहुचे सप्लाई विभाग के अधिकारी लिपापोती करते नजर आए। बुधवार को पूरे दिन थाना परिसर में गहमा गहमी रही। एक तरफ जहां कालाबाजारियों के लिए पैरवी होने लगी वही दूसरी तरफ जांच कर तहरीर देने पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर और बाबू पूरे दिन किसी नतीजे पर नहीं पहुँचे। नतीजा यह निकला कि उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई। वो ये मान रहे है
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *