Home > पूर्वी उ०प्र० > पीएम मोदी ने की चुनाव संचालन समिति की बैठक,विधायकों और

पीएम मोदी ने की चुनाव संचालन समिति की बैठक,विधायकों और

पदाधिकारियों से जाना काशी का मिजाज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी प्रवास का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है। वह चुनाव संचालन समिति की बैठक किया। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। पीएम मोदी विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से काशी का चुनावी मिजाज जाना। वह केवल बनारस ही नहीं पूर्वांचल की अन्य सीटों पर चुनावी गतिविधियों की समीक्षा किया। उन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद वाराणसी से बस्ती के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी मंगलवार दोपहर में वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं से संवाद किया था। मोदी ने कहा राजपाठ बाबा का है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। भोजपुरी में कहा इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हईं। मां गंगा ही हमार माई हई। इसीलिए बोला था- मां गंगा ने काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने गोद ले लिया है। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम शाम को संकट मोचन और काल भैरव मंदिर गए। यहां पर दर्शन पूजन किया। उसके बाद ठस्ॅ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने यही पर रात्रि विश्राम किया। इससे पहले पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी आए थे। उन्होंने उस दिन रोड शो भी किया था। उसके अगले दिन 14 मई को बतौर भाजपा प्रत्याशी वाराणसी से नामांकन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *