Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बिजली चोरी के विरुद्ध चला अभियान 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ,,

बिजली चोरी के विरुद्ध चला अभियान 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। घारी घाट विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने विद्युत चोरी की शिकायत पर बिजली चोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कई लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे गए कई लोगों से जुर्माना वसूला गया और 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया l विद्युत उप केंद्र घारीघाट के अवर अभियंता ने कस्बा सहित कई गांवों में गहन चेकिंग अभियान चलाकर। दर्जनों बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए व 3 लोगों का अवैध कनेक्शन पाए जाने पर केस दर्ज कराया। विकासखंड बभनजोत के विद्युत उपकेंद्र घारीघाट के अवर अभियंता धननजीव कुमार ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों संग गहन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दर्जनों बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए और बकायेदारों से लगभग एक लाख की वसूली की गई। चेकिंग के दौरान इम्तियाज पुत्र अल्ताफ निवासी तरकुलहवा, दिनेश जायसवाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी गौरा चौकी, नूर मोहम्मद पुत्र मोठे निवासी कचरौली में अवैध कनेक्शन पाए जाने केस दर्ज कराया। वही बकायेदारों को बिल जमा करने की चेतवानी दी गई और कहा गया की 10 हजार के ऊपर बिजली बकाए का भुगतान करें नहीं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वही इस संबंध में विद्युत उप केंद्र घारी घाट के अवर अभियंता धननजीव कुमार ने बताया कि पोल से डायरेक्ट केबल जोड़कर विद्युत चोरी करते हुए 3 लोग पाए गए हैं जिन पर केस दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *